2 News : अक्षय-टाइगर ने अबू धाबी के मंदिर में की पूजा-अर्चना, एमसी स्टैन की इस पोस्ट से हैरान रह गए फैंस

By: RajeshM Tue, 09 Apr 2024 7:02:10

2 News : अक्षय-टाइगर ने अबू धाबी के मंदिर में की पूजा-अर्चना, एमसी स्टैन की इस पोस्ट से हैरान रह गए फैंस

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' जल्द ही सिनेमाघरों में धूम मचाने वाली है। यह इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इस वक्त अक्षय व टाइगर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अबू धाबी शहर में फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। अब चैत्र नवरात्रि के मौके पर दोनों हीरो BAPS हिंदू मंदिर पहुंचे। उन्होंने वहां पूजा करने के साथ-साथ भगवान की आरती भी की। इस दौरान दोनों भक्ति में लीन दिखे।

अक्षय ने अपने एक्स (ट्विटर) पर वीडियो शेयर करते हुए प्रशंसकों को नवरात्रि और गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं दी। अक्षय ने लिखा, “अबू धाबी में BAPS हिंदू मंदिर के दर्शन करने का अवसर मिला। यह दिव्य अनुभव था। और हां, नवरात्रि, गुड़ी पड़वा और ओड़ी की ढेर सारी शुभकामनाएं। ये शुभ अवसर आपके और आपके प्रियजनों के लिए खुशी, समृद्धि और नई शुरुआत लाए।”

बता दें 'बड़े मियां छोटे मियां' पहले बुधवार (10 अप्रैल) को रिलीज होनी थी, लेकिन ईद को देखते हुए इसे अब 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में उतारा जाएगा। फिल्म का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है। बॉक्स ऑफिस पर BMCM की टक्कर अजय देवगन की 'मैदान' से होगी।

Akshay Kumar,tiger shroff,akshay tiger,bmcm,bade miyan chote miyan,abu dhabhi,baps temple,mc stan,bigg boss 16,bb 16,rapper mc stan

बिग बॉस 16 के विजेता एमसी स्टैन हैं मशहूर रैपर

साल 2023 में रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस 16’ जीतने के बाद एमसी स्टैन पूरे देश में मशहूर हो चुके हैं। हालांकि वे यूट्यूब के जरिए पहले ही हिट हो चुके थे, लेकिन BB16 ने उन्हें और ज्यादा शौहरत दिला दी। हाल ही में स्टैन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ ऐसी पोस्ट डाली, जिससे फैंस सोच में पड़ गए। हालांकि स्टैन ने कुछ ही देर बाद यह पोस्ट डिलीट कर दी। बता दें कि स्टैन कमाल का रैप लिखते हैं और वे इसे शानदार अंदाज में पेश करते हैं।

दरअसल स्टैन ने इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट में लिखा था, “मैं रैपिंग छोड़ने वाला हूं।” इस पोस्ट को लेकर यूजर्स ने पूछा कि यह कोई पब्लिसिटी स्टंट है या फिर प्रमोशन एक्टिविटी? या फिर बात कुछ और है? हालांकि कुछ देर बाद स्टैन ने यह पोस्ट हटा दी। अभी तक इस मामले में उनका कोई जवाब नहीं आया है।

गौरतलब है कि पिछले महीने स्टैन का यूट्यूब चैनल हैक हो गया था। बता दें कि पुणे की मलिन बस्तियों में एक मुस्लिम परिवार में जन्मे स्टैन भारत के सबसे पसंदीदा रैपर्स में से एक हैं और लाखों लोगों के दिलों पर राज करते हैं। 12 साल की उम्र में अल्ताफ ने कव्वालियां गाना शुरू कर दिया था। साल 2018 में स्टैन ने रैप की दुनिया में कदम रखा।

ये भी पढ़े :

# वीवीपैट मशीन की पर्चियों पर सुनवाई करने को तैयार सुप्रीम कोर्ट, केन्द्र सरकार और चुनाव आयोग से माँगा था जवाब

# सोची समझी साजिश के तहत की गई थी बाबा तरसेम सिंह की हत्या: डीजीपी अभिनव कुमार

# इंटेल रिपोर्ट के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त को सरकार से मिली Z सुरक्षा

# महाराष्ट्र में कांग्रेस को लगा एक और झटका, इकाई प्रवक्ता राजू वाघमारे शिंदे गुट में शामिल

# न्यूजीलैंड से 5 मैचों की T-20 सीरीज खेलेगी पाकिस्तान, मोहम्मद आमिर व इमाद वसीम को मिला मौका

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com