
एक्टर आदित्य पंचोली (60) ने 80-90 के दशक में कई फिल्मों में काम किया। शानदार पर्सनलिटी होने के बावजूद उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली। दर्शकों का प्यार नहीं मिलने से उनकी अधिकतर फिल्में फ्लॉप रहीं। आदित्य एक बार फिर से सुर्खियों में हैं और इसकी वजह है उनका बयान। आदित्य ने कुछ समय पहले ही एक्स (ट्विटर) जॉइन किया है। सोशल मीडिया पर आते ही आदित्य ने ऐसी पोस्ट की जो सबका ध्यान खींच रही है और यूजर्स के बीच टॉकिंग पॉइंट बनी हुई है। आदित्य ने अपनी एक पुरानी फोटो शेयर कर लिखा, “मैं 1988 में आई ‘तेजाब’ फिल्म के लिए पहली चोइस था माधुरी दीक्षित के अपोजिट। इस बात को डायरेक्टर एन. चंद्रा कंफर्म कर सकते हैं।
उस वक्त एक एक्टर का बड़ा भाई बॉलीवुड में काफी ज्यादा एक्टिव था। उसने डायरेक्टर को मुझे रिप्लेस करने के लिए इंफ्लुएंस कर लिया। फिर जो भी हुआ वो इतिहास के पन्नों में दर्ज है। मैंने देखा है कि वह एक्टर नई फिल्म के प्रमोशन के दौरान नेपोटिज्म पर बात करता है। मैं आप सभी को साफ तौर पर ये बताना चाहता हूं कि नेपोटिज्म से ज्यादा राजनीति फिल्म इंडस्ट्री की जड़ों में बसी है। फेवरिज्म, मैनीपुलेशन और पॉवर गेम भी काफी ज्यादा है।” आदित्य ने पोस्ट में किसी का नाम तो मेंशन नहीं किया लेकिन ये अनिल कपूर और उनके बड़े भाई बोनी कपूर की ओर इशारा करती है।
‘तेजाब’ में अनिल ही हीरो थे और इसके बाद उनका सितारा चमक गया था। अब फैंस इस पोस्ट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। कई इसे आदित्य का पब्लिसिटी स्टंट मान रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्होंने यह बात इतने सालों से छुपाकर क्यों रखी। दूसरी ओर, कई लोग अनिल पर निशाना साध रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने कई फिल्मों में दूसरे एक्टर्स के रोल कटवाए हैं। देखते हैं कि अब अनिल इस पर कोई रिएक्शन देते हैं या नहीं। बहरहाल आदित्य की बात करें तो उनकी शादी एक्ट्रेस जरीना वहाब के साथ हुई थी। उनके बेटे सूरज पंचोली भी बॉलीवुड में हैं, लेकिन अभी तक खुद को स्थापित नहीं कर पाए हैं। सूरज इस साल रिलीज हुई ‘केसरी वीर’ फिल्म में नजर आए थे।
I was the original choice for Tezaab (1988), opposite @MadhuriDixit . Director N. Chandra, still very much around can confirm this.
— Aditya Pancholi (@AdityaRPancholi) October 27, 2025
Unfortunately, an actor, through his elder brother (who remains active in the industry), influenced the director to replace me. The rest, as they… pic.twitter.com/0GsBvsK2KG

जय भानुशाली और माही विज के तलाक की लग रही हैं अटकलें
मशहूर एक्ट्रेस माही विज इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही एक सूत्र ने मीडिया को जानकारी दी की माही और उनके पति एक्टर जय भानुशाली ने अपनी 15 साल की शादी को खत्म करने का फैसला लिया है। दोनों के बीच ट्रस्ट इशू हो रहे थे जिसके चलते वे यह बड़ा कदम उठाने को मजबूर हो गए। खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। यूजर्स सोच में पड़ गए कि जय और माही की इतनी अच्छी केमिस्ट्री में यह पेंच कहां से आ गया।
कपल के प्यार को देख फैंस को काफी खुशी मिलती थी और वे हमेशा चाहते थे कि जोड़ी कभी नहीं टूटे। उनके चाहने वाले तो अभी भी भगवान से दुआ कर रहे हैं कि काश वे अलग नहीं हों। अब तलाक की खबरों के बीच जय ने बेटी तारा के साथ एक वीडियो शेयर किया है। तारा को डांस करते हुए देखा जा रहा है, वहीं जय मस्ती भरे मूड में गाने की लाइनों पर लिप-सिंक करते नजर आ रहे हैं। जय ने कैप्शन में लिखा, “जब पापा अकेले बच्चे के साथ हों, तो ऐसी शरारतें तो होनी ही हैं।” माही ने कमेंट में लिखा, “तारा सबसे प्यारी है। जय ने भी तुरंत रिप्लाई किया, “True.” इधर माही ने भी एक वीडियो शेयर किया है।
इंस्टाग्राम पर साझा किए गए इस वीडियो में माही बोलती हैं, “हैलो गाइज, आज लखनऊ में मेरा आखिरी दिन है। कल मैं अपनी बच्ची के साथ रहूंगी। मुझे उसकी कितनी याद आ रही है मैं शब्दों में बता भी नहीं सकती। लगभग 15 दिन हो गए हैं उसके बिना। मैं अपने बच्चों खुशी, राजवीर और तारा को गले लगाने के लिए बेताब हूं। आई लव यू।” हालांकि तारा ने जय के साथ अपने रिश्ते को लेकर कुछ नहीं बोला। अब एक फिर से सस्पेंस क्रिएट हो गया है कि असलियत क्या है। बता दें जय और माही ने साल 2010 में शादी की थी। कहा जा रहा है कि दोनों का तलाक इस साल जुलाई या अगस्त में हो चुका है। तीनों बच्चों की कस्टडी का फैसला भी हो गया।














