स्टाइल और फैशन सिंबल बनता जा रहा हैं टैटू, लार्ड शिवा टैटू सबसे ज्यादा डिमांड में

By: Karishma Fri, 01 July 2022 4:52:47

स्टाइल और फैशन सिंबल बनता जा रहा हैं टैटू, लार्ड शिवा टैटू सबसे ज्यादा डिमांड में

टैटू बनवाने और गुदवाने की परंपरा वर्षों पुरानी है लेकिन समय बदलने के साथ साथ ये परम्परा फैशन में बदल गई है। पुराने समय में जहाँ शरीर पर गोदने के बाद चित्र बनाने का प्रचलन था लेकिन अब नए डिजाइनर टैटू के रूप में उभर रहा है। खासकर युवाओं में टैटू का बहुत क्रेज है और ये क्रेज अब महिलाओं में भी बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर शहर के वैशाली नगर में टैटू स्टूडियो स्थापित किये गए जहाँ युवाओं में शिवा टैटू के साथ-साथ पोट्रेट टैटूज भी काफी लुभा रहा है और टैटू बनवाना भी लैटेस्ट ट्रेंड बनता जा रहा है।

tattoos,tattoos fashion,tattoos in demand,beauty

लार्ड शिवा टैटू है बॉयज में प्रचलित

टैटू बनवाने को लेकर बॉयज की बात करे तो आज के समय में लार्ड शिवा के टैटू बहुत पसन्द किये जा रहे है । बॉयज में लार्ड शिवा की मान्यता उनके टैटू में भी नजर आती है। बॉयज का टैटू स्टूडियो पर शिवा और शिवा के साइन जैसे त्रिशूल, नाम, ॐ, रुद्राक्ष के साथ साथ शिवा मन्त्र और महामृत्युंजय मन्त्र बनवाना पसन्द कर रहे है। शिवा टैटू डिजाइन बॉयज की पहली पसन्द है जो उन्हें डार्क शेड और डार्क इंक में पसंद है। बॉयज प्रतिशत बॉयज बाईशेप पर टैटू डिजायन बनवा रहे है गर्ल्स की बात करे तो गर्ल्स एंकल और रिस्ट पर टैटू डिजाइन करवाना ज्यादा पसन्द कर रही है।

tattoos,tattoos fashion,tattoos in demand,beauty

लव नोट्स और बर्ड्स डिजाइन है गर्ल्स की पसंद

टैटू डिजाइन की बात करे तो गर्ल्स में अब स्टार्स, बटर फ्लाई, और फ्लोरल डिजाइन काफी ओल्ड हो चूका है। गर्ल्स अब इन सब से हटकर हार्ट्स, बर्ड्स, स्क्रिप्ट, स्लोगन, लव नोट्स लिखवाना और डिजाइन करवाना ज्यादा पसन्द है । इसके साथ ही गर्ल्स इंस्पायरिंग मेसेजेस भी डिजायन करवा रही है जो उनकी किसी न किसी खट्टी मीठी यादों से जुड़ा है।

tattoos,tattoos fashion,tattoos in demand,beauty

शेडिंग वर्क ने ली ट्राइबल वर्क की जगह

टैटू डिजाइनर प्रीति वर्मा का कहना है की पहले लोगों को ट्राइबल वर्क करवाना ज्यादा पसन्द था लेकिन समय बदलने के साथ साथ डार्क टैटूज और शेडिंग वर्क वाले टैटूज ज्यादा डिमांड में है। प्रीति का कहना है कि डार्क इंक के टैटू और शेड्स वाले टैटूज बॉयज में ज्यादा प्रचलित है।

tattoos,tattoos fashion,tattoos in demand,beauty

वाटर स्प्लैश इफ़ेक्ट बना लैटेस्ट ट्रेंड

टैटू डिजाइनर प्रीती का कहना है की इन दिनों वाटर स्प्लैश इफ़ेक्ट डिजायन वाले टैटूज ट्रेंडी है जिसमे डिजाइन के साथ साथ वाटर के स्प्लैश का इफ़ेक्ट दिया जाता है जो बेहद अट्रेक्टिव लगता है। वाटर स्प्लैश टैटू में डार्क ब्लैक इंक डिजाइन में और स्प्लैश इफ़ेक्ट में मल्टी कलर का यूज किया जाता है। लोगों में चलन की बात करे तो ब्लैक कलर की डिजायन और कलरफुल वाटर स्प्लैश कलरफुल इंक में होने के कारण गर्ल्स में ये ज्यादा हिट है।

tattoos,tattoos fashion,tattoos in demand,beauty

महिलाओं में भी बढ़ा टैटूज का क्रेज

टैटूज का आमतौर पर क्रेज युवाओं में देखने को मिलता है लेकिन समय के बदलाव के साथ साथ टैटू डिजाइन करवाना लैटेस्ट ट्रेंड बन गया है। जिसके चलते टैटू बनवाना अब महिलाओं में भी प्रचलित होता जा रहा है। टैटू डिजाइनर प्रीती ने बताया कि टैटू का क्रेज अब 40 से 45 वर्ष उम्र की महिलाओं में भी बढ़ रहा है।महिलाए आमतौर पर छोटे टैटू, हस्बैंड नेम के साथ साथ रिलीजियस टैटू और बच्चों के नाम डिजाइन करवा रही है।

tattoos,tattoos fashion,tattoos in demand,beauty

ये कलर है चलन में

लोगों में टैटूज में कलर की बात करे ब्लैक कलर आल टाइम फेवरट है लेकिन बॉयज में डार्क कलर पसन्द किया जा रहा है वहीँ गर्ल्स को कलरफुल टैटूज ज्यादा पसन्द है। शेड्स की बात करे तो इंडियन स्किन टोन पर रेड, मरुन्, ग्रीन, और ब्लू कलर इंक चलन में है।

tattoos,tattoos fashion,tattoos in demand,beauty

टैटू बनवाने से पहले इन बातों का रखे ख्याल

टैटू बनवाने से एक रात पहले कभी भी अल्कोहल या फिर कैफीन का सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि ये दोनों ही चीजें हमारे ब्लड को पतला करती हैं। अगर आप इस सावधानी का पालन नहीं करते हैं तो टैटू बनवाने के दौरान खून बहने का खतरा पहले से कहीं ज्यादा हो सकता है। टैटू बनवाने के लिए कम से कम एक हफ्ते पहले से जमकर पानी पिएं।

विशेषज्ञों का मानना है कि इस दौरान कम से कम दो लीटर पानी रोज पीना चाहिए। ज्यादा पानी पीने से न सिर्फ हमारी स्किन हेल्दी बल्कि मुलायम भी रहती है। टैटू बनवाने के लिए जाने से पहले हमेशा पेट भरकर खाना खा लें। इससे पूरे सेशन के दौरान आप चैतन्य बने रहेंगे और आपको आलस नहीं आएगा। इस काम से आपको टैटू बनवाने के दौरान दर्द भी कम होगा।

ये भी पढ़े :

# इन सिल्वर नोज पिन को अपने स्टाइल के साथ करें मैच, खुद को बनाए फैशनेबल

# इन ट्रेंडी नेल आर्ट आइडियाज से आप भी बढ़ा सकती हैं अपने हाथों की खूबसूरती

# बालों को बनाएं मजबूत और चमकदार, लगाए ये होममेड हेयर मास्क

# दही के फायदें ही नहीं नुकसान भी है, त्वचा पर रोजाना लगाने से हो सकती हैं ये परेशानियां

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com