40 की उम्र में पाएं 20 जैसा निखार, घर पर ऐसे करें हाइड्रा फेशियल
By: Nupur Rawat Fri, 13 Dec 2024 09:17:09
आजकल चमकती त्वचा पाने के लिए लोग पार्लर में घंटों समय और पैसा खर्च करते हैं। फेशियल और अन्य महंगे ट्रीटमेंट्स से चेहरे पर निखार लाने की कोशिश करते हैं। हालांकि, हर किसी के पास न तो इतना समय होता है और न ही बजट कि नियमित रूप से ये ट्रीटमेंट करवा सके। उम्र बढ़ने के साथ चेहरे पर एजिंग के असर दिखने लगते हैं, जैसे दाग-धब्बे और झुर्रियां। ऐसे में आप घर पर ही प्राकृतिक चीजों से हाइड्रा फेशियल कर सकते हैं। यह फेशियल न सिर्फ आपकी त्वचा को गहराई तक हाइड्रेट करेगा बल्कि चेहरे पर चमक भी लाएगा। आइए जानें इसे घर पर कैसे करें।
घर पर हाइड्रा फेशियल करने का तरीका
क्लीनिंग से करें शुरुआत
सामग्री:
2 चम्मच ओट्स पाउडर
3 चम्मच दूध
1 चम्मच ग्लिसरीन
विधि:
इन सभी सामग्रियों को मिलाएं और चेहरे पर लगाकर 5 मिनट हल्के हाथों से मसाज करें। फिर साफ पानी से चेहरा धो लें। यह प्रक्रिया आपकी डेड स्किन को साफ कर देती है और त्वचा को ताजगी देती है।
मसाज से त्वचा को दें पोषण
सामग्री:
2 चम्मच दही
थोड़ा सा बीटरूट जूस
विधि:
इन दोनों को मिलाकर चेहरे पर मसाज करें। यदि चाहें, तो अपनी नॉर्मल क्रीम में ग्लिसरीन मिलाकर मसाज कर सकते हैं। करीब 10 मिनट तक मसाज करें। इससे आपकी त्वचा सॉफ्ट और ब्राइट हो जाएगी।
फेस पैक लगाएं
सामग्री:
मुल्तानी मिट्टी
बेसन
कच्चे आलू का रस
आधा चम्मच ग्लिसरीन
थोड़ा दूध
विधि:
सभी सामग्रियों को मिलाकर फेस पैक तैयार करें और इसे चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाएं। इसके अलावा, आप चिया सीड, बीटरूट जूस और दूध को ब्लेंड करके एक अलग फेस पैक भी बना सकते हैं। इस पैक में 1 चम्मच ग्लिसरीन मिलाकर लगाएं। यह दाग-धब्बे हटाने में मदद करेगा और त्वचा को ग्लोइंग बनाएगा।
फेशियल के फायदे और उपयोग
- इस हाइड्रा फेशियल को हफ्ते में एक बार जरूर करें
- यह त्वचा को गहराई तक हाइड्रेट करता है, खासकर सर्दियों में
- ड्राई स्किन वालों के लिए यह फेशियल बेहद फायदेमंद है
- कुछ ही दिनों में आपकी त्वचा चमकने लगेगी और निखार साफ दिखेगा