चेहरे को गुलाबी निखार देने के लिए आजमाएं ये घरेलू नुस्खें, मिलेगी खूबसूरत त्वचा
By: Ankur Thu, 13 Oct 2022 4:09:07
चेहरे पर निखार और गुलाबी रंगत सभी चाहते हैं और इसे पाने के लिए महिलाएं महंगी से महंगी ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। जब भी बाहर जाना हो या पार्टी में जाना हो, चेहरे को गुलाबी निखार देने के लिए महिलाएं मेकअप की मदद भी लेती हैं। चेहरे पर निखार और गुलाबी रंगत लाने के लिए जरूरी नहीं है कि आप हमेशा महंगे फेशियल और ब्यूटी क्लीनिक का सहारा लें। केमिकल बेस्ड मेकअप और प्रोडक्ट्स स्किन को नुकसान पहुंचाने का काम करती हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके जरिए आप अपने गालों को नेचुरल तरीके से गुलाबी बना सकते हैं। आइए जानते हैं इन देसी उपायों के बारे में...
चीनी से सुंदरता
गालों को गुलाबी बनाने में चीनी बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। गुलाबी गाल पाने के लिए आप थोड़ी से चीनी में गुलाब जल के कुछ बूंद मिला लें। फिर इससे गालों पर मसाज करें। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो इसमें थोड़ा नारियल का तेल मिला लें। मसाज करने के बाद गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लें। ऐसा करने से आपके गाल गुलाबी हो जाएंगे।
चुकंदर से सुंदरता
गुलाबी गाल पाने के लिए चुकंदर का इस्तेमाल सालों से किया जाता रहा है तो क्यों ना आप भी इसे ट्राय करें। एक मीडियम साइज के चुकंदर से जूस निकाल लें। इसे गाढ़ा करने के लिए थोड़ा गर्म कर लें। इसमें एक बड़ा चम्मच गुलाब जल मिला लें। आप इसे गाढा करने के लिए इसमें ग्लिसरीन भी मिला सकते हैं। अब इस मिक्स्चर को एक कंटेनर में स्टोर कर लें। इसे फ्रिज में रखें ताकि आप इसे अधिक समय तक इस्तेमाल कर सकें। अब जब भी आपको गुलाबी गाल चाहिए तो इसे गालों पर लगाएं।
केले से सुंदरता
केला और दूध की मदद से फेस पैक बनाने के लिए आप आधे केले को अच्छी तरह मैश कर लें। इसके बाद इसमें चौथाई कप दूध और एक चम्मच शहद मिला लें। दूध न होने पर आप इसमें गुलाब जल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इस फेस पैक को चेहरे पर 20 मिनट लगाने के बाद चेहरा पानी से धो लें।
मसूर दाल से सुंदरता
गालों को गुलाबी बनाने में मसूर की दाल बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। मसूर की दाल का फेस पैक वालों को गुलाबी बनाने में मदद करता है। इसके लिए आप 2 चम्मच भीगी मसूर दाल में एक चम्मच दही और 3 चम्मच गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना लें, पूरे चेहरे पर इस पेस्ट को लगा लें। सूखने के बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें। ऐसा करने से आपको असर जल्द ही दिखेगा।
गुलाब की पंखुड़ियों से सुंदरता
गुलाब की पंखुड़ियों को बरसों से गुलाबी रंगत पाने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है। तो इसके लिए गुलाब की पंखुड़ियों को दो से तीन मिनट के लिए कच्चे दूध में भिगो दें। उसके बाद इसे हाथों से मसलते हुए चेहरे पर लगाएं। अच्छी तरह लगाने के बाद 5-10 मिनट लगा रहने दें फिर स्क्रबिंग करते हुए निकाल लें। चेहरे को गुलाबी रंगत तो मिलेगी ही साथ ही स्किन बेबी सॉफ्ट हो जाएगी।
हल्दी से सुंदरता
हल्दी में एंटी-एजिंग, एंटी-बैक्टीरियल व औषधीय गुण होते हैं। ऐसे में इसका पैक बनाकर लगाने से स्किन को गहराई से पोषण मिलने के साथ चेहरे की रंगत निखरने में मदद मिलती है। डेड स्किन सेल्स रिमूव होकर नई त्वचा आती है। साथ ही चेहरे पर पड़े दाग-धब्बे, पिंपल्स, झाइयां व काले घेरे साफ होकर गुलाबी निखार आता है। इसका फेसपैक बनाने के लिए एक कटोरी में 2 छोटे चम्मच बेसन, 1/2 चम्मच हल्दी और जरूरतानुसार दूध मिलाएं। तैयार मिश्रण को चेहरे व गर्दन पर 15 मिनट तक लगा कर इसे धो लें।
चंदन पाउडर से सुंदरता
त्वचा से दाग-धब्बे और ऐक्ने की समस्या दूर करने के लिए आप ये फेस पैक यूज कर सकते हैं। इसके लिए 2 चम्मच चंदन पाउडर,1 चम्मच चावल का आटा, 3 चम्मच दही और 1 चम्मच गुलाब जल को अच्छे से मिलाते हुए उसका फेस पैक तैयार कर लें। इस पैक को 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर ताजे पानी से धोकर साफ कर लें। ध्यान रखें, इस फेस पैक को लगाने के बाद त्वचा पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।
शहद से सुंदरता
एंटी-एजिंग, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल गुणों से भरपूर शहद स्किन के लिए बेस्ट मॉइस्चराइजर माना जाता है। इसे सीधे या बेसन में मिलाकर चेहरे पर करीब 15 मिनट तक लगाएं। बाद में गुनगुने पानी से इसे साफ कर लें। इससे स्किन में नमी बरकरार रहने के साथ चेहरे की रंगत निखर कर सामने आएगी। यह ब्लीच की तरह काम करके सनटैन से खराब हुई स्किन को पोषित करके गुलाबी निखार दिलाने में मदद करता है।