हेयर फॉल से पाए छुटकारा, घर पर बनाएं मेथी का हेयर पैक, बालों को मिलेगी मजबूती
By: Nupur Rawat Fri, 29 Nov 2024 09:35:26
क्या आप भी हेयर फॉल से छुटकारा पाने के लिए महंगे हेयर केयर ट्रीटमेंट्स पर पैसे खर्च करते हैं? अगर हां, तो आपको जानकर खुशी होगी कि आप घर पर एक बेहद आसान और प्रभावी मेथी हेयर पैक बना सकते हैं, जो आपकी इस समस्या को हल कर सकता है। मेथी दाने में ऐसे तत्व होते हैं जो आपकी हेयर हेल्थ को सुधारने में मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं मेथी से बने हेयर पैक को बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका।
हेयर पैक बनाने का तरीका
घर पर औषधीय गुणों से भरपूर मेथी हेयर पैक बनाने के लिए आपको सिर्फ दो चीज़ों की जरूरत होगी:
1/4 कप मेथी के बीज
1/4 कप दही
तरीका:
- सबसे पहले, मेथी के बीजों को पानी में भिगोकर रातभर के लिए छोड़ दें।
- अगली सुबह, इन बीजों को अच्छे से पीसकर एक पेस्ट बना लें।
- अब इस पेस्ट में दही मिलाकर एक अच्छी कंसिस्टेंसी का पैक तैयार कर लें।
हेयर पैक का इस्तेमाल कैसे करें?
- तैयार पैक को अपने बालों की जड़ों में अच्छे से अप्लाई करें।
- इसे लगभग 20-30 मिनट तक बालों में लगाए रखें।
- बाद में ठंडे पानी से बाल धो लें।
- ध्यान रखें कि इस हेयर पैक को हफ्ते में दो बार से ज्यादा इस्तेमाल न करें, क्योंकि अधिक इस्तेमाल से बालों पर अधिक प्रभाव नहीं पड़ता।
मिलेंगे ये फायदे
बालों को मजबूत बनाए: मेथी दाने में प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं, जो बालों को मजबूत और स्वस्थ बनाने में मदद करते हैं।
हेयर फॉल रोके: इस पैक का नियमित उपयोग बालों के झड़ने की समस्या को कम करने में सहायक हो सकता है।
रूसी से राहत: मेथी से बना पैक बालों की स्कैल्प को सॉफ्ट करता है और रूसी कम करने में मदद कर सकता है।
हेयर ग्रोथ बढ़ाए: यह हेयर पैक बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने में मददगार हो सकता है, जिससे बाल लंबे और घने हो सकते हैं।
ये भी पढ़े :
# साबूदाना से पाएं बेदाग और निखरी त्वचा, जानिए फेस पैक बनाने का आसान तरीका
# मेहंदी में मिलाकर इस्तेमाल करें 10 रुपए वाली यह चीज, बाल होंगे नेचुरली काले और शाइनी
# समय से पहले सफेद बालों का समाधान, इस नेचुरल तरीके से बालों को बनाएं काला