पैरो की बनावट से जाने मानव के स्वभाव बारे मे

By: Megha Fri, 09 June 2017 2:23:18

पैरो की बनावट से जाने मानव के स्वभाव बारे मे

मानव शरीर अदभुत है। हम क्या सोचते है, क्या महसूस करते है इस बारे मे शरीर बता देता है। शारीरिक अंगो को आंकलित कर मानव स्वभाव के बारे में जाना जा सकता है। पेरो की स्थिति के अनुसार भी व्यक्ति के स्वभाव को जाना जा सकता है। हर इंसान अपने हाथ, पैर, आँखों की वजह से अपना स्वभाव बता देता है। इसी वजह से हर किसी को जानना आसान हो जाता है। आज हम ऐसे ही कुछ बातो को यहाँ जानेगे की पेरो के आधार पर किसी के स्वभाव के बारे कैसे जाना जा सकता है.........

चौड़े पैर वाले लोगो का स्वभाव

astrology,astro tips about foot,to know the behavior a person through the shape of foot

ज्यादा चौड़े पैर वाले लोग मेहनती होते है और अपना एक मिनट भी गवाना पसंद नहीं करते है। इतना ही नहीं इन लोगो को ज्यादा बात करने वाले लोग और काम न करने वाले लोग पसंद नहीं होते है।


छोटे पैर वाले लोगो का स्वभाव

astrology,astro tips about foot,to know the behavior a person through the shape of foot

छोटे पैर वाले लोगो को अपने इर्द गिर्द घूमने वाले लोग पसंद है। और सुन्दर एवं अच्छी वस्तुओ का इन्हे शौक होता है। लेकिन यह लोग, लोगो के सामने हिचकते है पर फिर भी ये अपनी छाप छोड़ने मे पीछे नहीं उठते है।

सपाट पैर वाले लोगो का स्वभाव

astrology,astro tips about foot,to know the behavior a person through the shape of foot

ये लोग दुसरो के साथ का आनंद लेते है। और यह खुद सपने देखने की पूरी छूट देते है। इन्हे यथार्थ मे रहना पसंद है।

गद्दीदार पैर वाले लोगो का स्वभाव

astrology,astro tips about foot,to know the behavior a person through the shape of foot

यह लोग आसानी से किसी से भी घुलमिल नहीं पाते है। और जिसकी वजह से यह अंदर अंदर ही घुटते रहते है। ऐसे लोग आसनी से किसी से अपनी बात भी नहीं कहते है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com