जल्दी हटा दें घर में लगे ये पौधे, बनते हैं जीवन की परेशानियों का कारण

By: Ankur Mon, 31 Oct 2022 08:55:56

जल्दी हटा दें घर में लगे ये पौधे, बनते हैं जीवन की परेशानियों का कारण

घर के आंगन या बगीचे की रौनक बढ़ाने के लिए लोग अपने घरों में पौधे लगना पसंद करते हैं। पौधे वातावरण को शुद्ध रखने में मदद करते हैं। पेड़-पौधों से निकलने वाली सकारात्मक ऊर्जा सुख-शांति और समृद्धि लाती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार इन पेड़-पौधों का संबंध आपके भाग्य और दुर्भाग्य से भी होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रौनक बढ़ाने वाले पौधे आपको कंगाल बना सकते हैं। जी हां, कुछ पौधे ऐसे होते हैं जो आपके जीवन में कई तरह की परेशानियां खड़ी कर देते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें घर में लगाने से शांति भंग हो जाती है और परिवार के सदस्यों की तरक्की रुक जाती है। इन पौधों को घर से दूर करने में ही आपकी भलाई हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,inauspicious plants,problems in life

कांटेदार पौधे

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर या ऑफिस में कभी भी कांटेदार पौधे नहीं लगाना चाहिए। गुलाब का पौधा भी कांटेदार होता है परंतु गुलाब का पौधा छोड़कर कोई और पौधा घर और ऑफिस में ना लगाएं। जैसे कैक्टस या कोई और खूबसूरत दिखने वाला कांटेदार पौधा।

इमली


इमली का पेड़ भी देखने में बहुत आकर्षक होता है, लेकिन इसे घर में लगाने से बचना चाहिए। मान्यता के अनुसार इमली के पेड़ पर बुरी आत्माओं का वास होता है। इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखें, जहां ऐसे पेड़ हैं, वहां घर बनाने से बचें।

सूखे पौधे या बुके


वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि आपके घर में कोई पौधा सूख गया है या फिर मुरझा गया है तो उसे तुरंत हटा दें। इस तरह के पौधे घर के लिए अशुभ होते हैं और आपके हर कार्य में रुकावट पैदा करते हैं। यदि आपके घर में फूलों का गुलदस्ता भी सूख गया है तो उसे तुरंत हटा दें यह आपके घर की शांति भंग कर सकते हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,inauspicious plants,problems in life

बोनसाई

दिखने में बेहद आकर्षक और खूबसूरत बोनसाई को घर में लगाने से परहेज करना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार, बोनसाई का पौधा घर में लगाने से यह व्यक्ति की तरक्की में रुकावट उत्पन्न करता है, इसलिए बोनसाई को कभी भी घर के अंदर नहीं लगाना चाहिए।

कपास


कपास का पौधा, रेशमी कपास का पौधा और पलमायरा का पेड़ (एक प्रकार का ताड़ का पेड़) भी घर के आसपास लगाया जाए, तो इसे भी अशुभ माना जाता है।

मेहंदी


आयुर्वेद में भले ही मेहंदी के पौधे का विशेष महत्व है परंतु मेहंदी के पौधे को घर में लगाने से इसका असर विपरीत हो जाता है। मान्यताओं के अनुसार, मेहंदी के पौधे में नकारात्मक शक्तियों का वास होता है, इसलिए इसे घर में नहीं लगाना चाहिए। इसका सीधा प्रभाव घर के सदस्यों पर पड़ता है।

ये भी पढ़े :

# आपकी किस्मत को संवारने का काम करेंगे चावल के ये उपाय, जानें और आजमाए

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com