
शिव भक्तों के लिए सावन का अंतिम सोमवार न सिर्फ धार्मिक रूप से बल्कि भावनात्मक रूप से भी बेहद खास होता है। इस पावन दिन के बाद पूरे एक साल बाद ही फिर ऐसा अवसर आता है जब शिव भक्ति में डूबे सोमवार का पुण्य लाभ मिलता है। ऐसे में भक्तगण व्रत रखते हैं, शिव की उपासना करते हैं और अपनों को याद कर प्रेम व आशीर्वाद से भरे संदेश भेजते हैं। माना जाता है कि इस दिन व्रत और सच्चे मन से की गई पूजा से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। इस वर्ष सावन का अंतिम सोमवार 4 अगस्त को है। चलिए, इस शुभ अवसर पर अपनों को भेजिए ये भावपूर्ण शुभकामना संदेश, ताकि भक्ति का यह पर्व और भी खास बन जाए।
1. मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी लाए खुशी की बहार,
आपको सावन के आखिरी सोमवार की ढेरों शुभकामनाएं।
2. नाम ऊंचा है सबसे महादेव का, वंदना इसकी करते हैं सब देवता
इनकी पूजा से वरदान पाते हैं सब, शक्ति का दान पाते हैं सब
नाग, असुर, प्राणी—सब पर ही भोले का उपकार हुआ
अंत समय में भवसागर से उसका बेड़ा पार हुआ
हर हर महादेव शिव शम्भु।
सावन के आखिरी सोमवार की शुभकामनाएं।
3. राम भी उसका, रावण उसका
जीवन उसका, मरण भी उसका...
तांडव है और ध्यान भी वो है,
अज्ञानी का ज्ञान भी वो है।
सावन के अंतिम सोमवार की बधाई।
4. शिव सत्य है,
शिव अनंत है,
शिव अनादि है,
शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है,
शिव ब्रह्म है,
व शक्ति है,
शिव भक्ति है।
आओ, इस पावन दिन भगवान शिव का नमन करें,
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे।
सावन के अंतिम सोमवार की बधाई।
5. हैसियत मेरी छोटी है, पर मन मेरा शिवाला है
करम तो मैं करता जाऊंगा,
क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है।
ऊॅं नमः शिवाय।
सावन के अंतिम सोमवार की बधाई।
6. उसने ही तो जगत बनाया है,
कण-कण में वही समाया है,
दुःख भी सुख सा ही बीतेगा,
जब सिर पर शिव शंकर का साया है।
सावन के अंतिम सोमवार की बधाई।
7. डमरू की धुन सुन,
झूम उठे शिव का मन,
आज के दिन मिले आपको सुख-समृद्धि,
खुशियों से भर जाए आपका जीवन।
सावन के अंतिम सोमवार की बधाई।














