महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर अपने प्रियजनों को भेजें यह भक्तिमय संदेश और करें इस पावन पर्व की मंगल शुरुआत। महाशिवरात्रि का इंतजार शिव भक्तों को पूरे वर्ष रहता है। दोस्तों, परिवार और प्रियजनों के साथ इन विशेष कोट्स और शुभकामनाओं को साझा करें और दें उन्हें इस पवित्र पर्व की बधाई।
शिव ही सत्य हैं, शिव अनंत हैं,
शिव अनादि हैं, शिव भगवंत हैं,
शिव ओंकार हैं, शिव ब्रह्म हैं,
शिव शक्ति हैं, शिव भक्ति हैं।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया।
ॐ नमः शिवाय!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
एक पुष्प, एक बेलपत्र,
एक लोटा जल की धार,
भोला कर दे सबका उद्धार!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांडाल का,
काल भी उसका क्या बिगाड़े,
जो भक्त हो महाकाल का!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
हाथों की लकीरों से ज्यादा महादेव के फैसले पर यकीन है,
वो जब जो करेंगे बहुत अच्छा करेंगे।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
शिव की महिमा अपरंपार, शिव करते सबका उद्धार,
उनकी कृपा आप पर बनी रहे,
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
शिव की शक्ति, शिव की भक्ति,
खुशियों की बहार मिले,
महाशिवरात्रि के शुभ दिन पर,
शिव का आशीर्वाद मिले!
शिव की महिमा से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिलता है!
महादेव की महिमा से प्रकाशमान हो आपका जीवन,
महाशिवरात्रि पर भगवान शिव का आशीर्वाद आपको प्राप्त हो!
भोलेनाथ की भक्ति में लीन रहो,
हर संकट से बचाएंगे महादेव,
शिवरात्रि के इस पावन अवसर पर,
महादेव की कृपा से सब मंगल हो!
काल भी तुम और महाकाल भी तुम,
लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम,
शिव भी तुम और सत्य भी तुम!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
भोले आएं आपके द्वार,
भर दें जीवन में खुशियों की बहार,
ना रहे जीवन में कोई भी दुख,
हर ओर फैल जाए सुख ही सुख।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास,
ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार,
ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत,
जय शिव शंकर!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन,
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो,
भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
भोले बाबा का आशीर्वाद आपको मिले,
उनकी दुआ का प्रसाद आपको मिले,
आप करें जिंदगी में इतनी तरक्की,
हर किसी का प्यार आपको मिले।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
महादेव के इस पावन पर्व पर हर कोई शिवमय हो जाए, उनकी भक्ति और आशीर्वाद से जीवन में सुख, समृद्धि और शांति प्राप्त हो। हर हर महादेव!