
आज भाई दूज का त्योहार है, जिसे दीपावली का अंतिम पर्व भी माना जाता है। हर साल कार्तिक मास की शुक्ल द्वितीया तिथि को भाई-बहन के अटूट प्रेम और स्नेह को समर्पित यह दिन मनाया जाता है। देश के कई हिस्सों में आज भाई दूज बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस दिन बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक करती हैं और उसकी लंबी उम्र, खुशहाली व सफलता की कामना करती हैं। भाई भी अपनी बहन को प्यार और सुरक्षा का वचन देता है। भाई दूज का इतिहास यमराज और यमुना से जुड़ा होने के कारण इसे यम द्वितीया भी कहा जाता है। इस खास मौके पर भाई-बहन एक-दूसरे को प्यार भरे संदेश भेजते हैं। नीचे ऐसे ही 10 प्यारे और भावपूर्ण मैसेज दिए गए हैं जिन्हें आप अपने भाई को भेज सकते हैं।
1.
भाई दूज का प्यारा त्योहार आज है आया,
भाई-बहन का प्यार और गहरा कर आया।
सुख, समृद्धि और हंसी ले कर आए,
आपके जीवन में खुशियों की बहार छाए।
Happy Bhai Dooj 2025!
2.
भाई दूज का दिन है आया,
भाई-बहन का प्यार है लाया।
सुख, शांति और खुशियां दें,
हर दिन आपके पास हो खुशियों का साया।
Happy Bhai Dooj 2025!
3.
रिश्ता हमारा है अनमोल,
भाई दूज पर ये प्यार और बढ़ा।
दुआ है मेरी भगवान से,
सफलता और खुशियां हो जीवन में भरा।
Happy Bhai Dooj 2025!
4.
भाई दूज पर मैं कहूं बस ये,
भाई मेरा रहे हमेशा खुश।
सपनों की हो पूरी हर ख्वाहिश,
जीवन में न आए तुमको कभी कोई भी दुख।
5.
भाई दूज का है ये त्योहार,
भाई-बहन का प्यार है बेशुमार।
सुख-शांति और सौभाग्य हमेशा मिले,
हर दिन आपके जीवन में खुशियों का त्योहार खिले।
Happy Bhai Dooj 2025!
6.
भाई दूज पर भेजा ये प्यार,
भाई मेरा रहे हमेशा खुशहाल।
जीवन में सफलता और खुशियां भर जाएं,
हर दिन आपकी हंसी से गूंजे घर परिवार।
Happy Bhai Dooj 2025!
7.
भाई दूज का दिन है खास,
भाई-बहन का प्यार है निराला।
दुआ है मेरी सदा आपके साथ,
हर दिन हो आपका खुशियों वाला।
Happy Bhai Dooj 2025!
8.
भाई दूज की प्यारी बधाई,
हमेशा मिले खूब सारा प्यार।
हर दिन हो खुशहाल,
खुशियों से भरा रहे घर परिवार।
Happy Bhai Dooj 2025!
9.
भाई दूज की खुशियां हों खास,
भाई मेरा रहे हमेशा पास।
दुआ है मेरी आपके लिए,
सपनों की पूरी हो हर आस।
Happy Bhai Dooj 2025!
10.
भाई दूज पर भेजा मेरा प्यार,
भाई मेरा रहे हमेशा खुशहाल।
हर दिन मिले नई-नई खुशियां,
जीवन आपका रहे उज्जवल और शानदार।
Happy Bhai Dooj 2025!














