ईद-उल-फितर का पर्व खुशियों, भाईचारे और अल्लाह की रहमत का संदेश लेकर आता है। रमजान के पवित्र महीने के समापन के बाद मनाई जाने वाली यह ईद, इस्लाम धर्म में एक बेहद खास और पवित्र दिन होता है। इस दिन लोग नए कपड़े पहनते हैं, स्वादिष्ट व्यंजन बनाते हैं और एक-दूसरे के घर जाकर ईद की मुबारकबाद देते हैं। इस खुशहाल अवसर पर अपने भावनाओं को व्यक्त करने के लिए खूबसूरत संदेशों का आदान-प्रदान करना एक बेहतरीन तरीका है। तो चलिए, इस दिन को और भी यादगार और खुशनुमा बनाने के लिए अपने प्रियजनों को ईद-उल-फितर (Eid Ul-Fitr 2025) की दिली मुबारकबाद देते हैं!
- तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए, हो आपका मुकद्दर इतना रोशन, कि आमीन कहने से पहले ही, आपकी हर दुआ कुबूल हो जाए, ईद मुबारक 2025।
- ईद का चांद मुबारक हो, यह ईद आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां, शांति और समृद्धि लेकर आए, अल्लाह आप पर अपनी रहमतें बरसाए।
- इस ईद पर, मेरी दुआ है कि आपके सारे सपने सच हों और आपका दिल हमेशा खुशियों से भरा रहे, ईद मुबारक।
- आपको और आपके परिवार को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद, यह ईद आपके लिए नई उम्मीदें और खुशियां लेकर आए।
- ईद की मिठास आपके रिश्तों में घुले, और अल्लाह की बरकतें आपके जीवन को रोशन करें, ईद मुबारक।
- खुशियों से भरी इस ईद पर, मेरी यही दुआ है कि आपका हर पल प्यार और सुकून से भरा हो, ईद मुबारक।
- अल्लाह ताला इस ईद पर आपकी सभी जायज दुआएं कबूल फरमाए और आपको अपनी रहमतों से नवाजे, ईद मुबारक।
- रमजान के बाद आई यह ईद आपके जीवन में नई रोशनी लाए और आपको सही रास्ते पर चलने की तौफीक दे, ईद मुबारक।
- मेरी दुआ है कि इस ईद पर अल्लाह आपके गुनाहों को माफ करे और आपको जन्नत में आला मुकाम अता करे, ईद मुबारक।
- इस मुबारक मौके पर, अल्लाह आपकी सेहत, दौलत और ईमान में बरकत अता फरमाए, ईद मुबारक।
- रात को नया चांद मुबारक, चांद को चांदनी मुबारक, फलक को सितारे मुबारक, सितारों को बुलंदी मुबारक, आपको ईद मुबारक 2025।
- नया चांद, नई खुशियां, नई दुआएं नई उम्मीदें, रब करे आपकी हर तमन्ना पूरी हो जाए, ईद की मुबारकबाद।