जीवन को संवारने का काम करेगा कपूर का एक टुकड़ा, जानें इसके चमत्कारी उपाय

By: Pinki Wed, 27 Dec 2023 10:07:38

जीवन को संवारने का काम करेगा कपूर का एक टुकड़ा, जानें इसके चमत्कारी उपाय

पूजा-पाठ का हिंदू धर्म में बहुत महत्व हैं और इसे विधि-विधान से की जाती हैं। पूजा के दौरान कई चीजों को शामिल किया जाता हैं जिसमें से एक हैं कपूर। कपूर को बहुत ही ज्यादा शुभ और पवित्र माना गया है। कहा जाता है कि कपूर जलाने से घर की दूषित हवा उड़ जाती है और वातावरण शुद्ध हो जाता है। कपूर शुक्र ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है। ज्योतिष में कपूर से जुड़े कई चमत्कारी उपाय भी बताए गए हैं जिन्हें करने से जीवन में सुख-शांति का वास होता है और अचानक धन की भी प्राप्ति होती है। आज हम आपको कपूर के उन्हीं उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जो जीवन को संवारने का काम करेंगे। आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...

astrology remedies with camphor,camphor in astrological remedies,significance of camphor in astrology,vedic astrology camphor remedies,spiritual use of camphor in astrology,camphor astrology benefits,camphor remedies in vedic astrology,astrological uses of camphor,camphor spiritual significance,camphor rituals in astrology,camphor remedies for planetary influences,camphor and astrological healing,camphor in zodiac remedies,astrological significance of camphor,camphor dos and donts in astrology,कपूर से ज्योतिषिक उपाय,ज्योतिष में कपूर के फायदे,कपूर का ज्योतिषीय महत्त्व,कपूर ज्योतिष उपायों का उपयोग,कपूर के ज्योतिषीय लाभ

धन प्राप्ति के लिए

तंत्र शास्त्र के अनुसार, अचानक धन प्राप्ति और रुका हुआ धन को प्राप्त करने के लिए गुलाब के फूल में कपूर का टुकड़ा रख दें। फिर शाम के समय फूल में एक कपूर जला दें और फूल को देवी दुर्गा को चढ़ा दें। यह कार्य आप कभी भी शुरू करके कम से कम 43 दिनों तक जरूर करें। अगर आप यह कार्य नवरात्रि के दौरान करेंगे तो इसके और सकारात्मक प्रभाव आपको देखने को मिलेंगे।

नजर उतारने के लिए


परिवार के जिस व्यक्ति को नजर लगने का शक हो, आप उसे सीधा खड़ा करें। इसके बाद कपूर का टुकड़ा लेकर सिर से लेकर पैर तक घड़ी के सुईं घूमने की दिशा में तीन बार नजर उतारें। इसके बाद कपूर को वहीं फर्श पर जला दें। ऐसा करते हुए इस बात का खास ध्यान रखें कि कपूर को किसी अंगारे या कागज पर रखकर न जलाएं बल्कि उसे फर्श पर रखकर सीधे ही आग लगा दें। ऐसा करने से उस व्यक्ति के ऊपर से बुरी नजर उतर जाती है और वह पहले की तरह भला-चंगा हो जाता है।

astrology remedies with camphor,camphor in astrological remedies,significance of camphor in astrology,vedic astrology camphor remedies,spiritual use of camphor in astrology,camphor astrology benefits,camphor remedies in vedic astrology,astrological uses of camphor,camphor spiritual significance,camphor rituals in astrology,camphor remedies for planetary influences,camphor and astrological healing,camphor in zodiac remedies,astrological significance of camphor,camphor dos and donts in astrology,कपूर से ज्योतिषिक उपाय,ज्योतिष में कपूर के फायदे,कपूर का ज्योतिषीय महत्त्व,कपूर ज्योतिष उपायों का उपयोग,कपूर के ज्योतिषीय लाभ

नौकरी समस्याओं को दूर करने के लिए

नौकरी या कार्यस्थल में आप किसी भी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं , तो कपूर को एक रूमाल में बांध कर अपनी वर्क डेस्‍क के पास रख लें। ऐसा करने से कपूर अपनी सकारात्‍मक ऊर्जा से आस-पास का माहौल भी सकारात्मक बना देगा।

दांपत्य जीवन में खुशी के लिए


यदि पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़ा हमेशा बना रहता है तो कपूर का यह उपाय कारगर साबित होगा। इसके लिए पत्नी रात को पति के तकिए के नीचे कपूर को रख दें। इसके बाद सुबह जल्दी उठकर बिना किसी टोक के उसे जला दें। ऐसा करने से दांपत्य जीवन में हमेशा प्रेम बना रहेगा और शांति रहेगी।

astrology remedies with camphor,camphor in astrological remedies,significance of camphor in astrology,vedic astrology camphor remedies,spiritual use of camphor in astrology,camphor astrology benefits,camphor remedies in vedic astrology,astrological uses of camphor,camphor spiritual significance,camphor rituals in astrology,camphor remedies for planetary influences,camphor and astrological healing,camphor in zodiac remedies,astrological significance of camphor,camphor dos and donts in astrology,कपूर से ज्योतिषिक उपाय,ज्योतिष में कपूर के फायदे,कपूर का ज्योतिषीय महत्त्व,कपूर ज्योतिष उपायों का उपयोग,कपूर के ज्योतिषीय लाभ

सेहत को दुरुस्त करने के लिए

अगर आपकी सेहत लंबे वक्त से खराब चल रही है, तो आप नियमित सुबह से लेकर शाम तक कपूर को एक कपड़े में बांधकर अपने पास रखें और जब भी मौका मिले उसे सूंघ लें। ऐसा करने से आपकी सेहत पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा। आप रात में सोते वक्त अपनी तकिया के नीचे भी कपूर रख सकती हैं। ऐसा करने से भी आपको लाभ मिलेगा।

घर में सुख-शांति के लिए

घर में सुख-शांति और सकारात्मक ऊर्जा के लिए हर रोज सुबह-शाम कपूर को घी में भिगोकर जलाएं और पूरे घर में उसकी खुशबू को फैलाएं। ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा दूर जाएगी और घर के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम बना रहेगा। इससे घर में हमेशा सुख-शांति का वास होगा और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com