हाथो की अंगुली का आकार बताएगा कैसे है आप

By: Megha Wed, 28 June 2017 3:28:30

हाथो की अंगुली का आकार बताएगा कैसे है आप

हाथो की अंगुली की बनावट से हम किसी के स्वभाव और उसके व्यक्तित्व के बारे मे जान सकते है. हर किसी के हाथो की अंगुली की बनावट अलग अलग होती है. किसी के हाथ की उंगलिया लम्बी होती है और किसी की छोटी, और किसी के पैर की उंगलियाँ बड़ी या छोटी दोनों मे से कुछ भी हो सकती है. तो ऐसे मे आज हम आपको हाथ की उँगलियों की छोटी या बड़ी होने पर व्यक्ति का व्यक्तित्व के बारे मे बतायेंगे. जहा हम व्यक्ति के स्वभाव से जुड़े बातो को जान सकेंगे. हर किसी के हाथ की उंगली का आकार अलग होता है जिस मे हम उसके स्वभाव से जुड़े तथ्यों को जान सकेंगे. तो आइये जानते है हाथ की उंगली के अलग अलग प्रभाव के बारे मे.......

astro tips on fingers size,know human nature by their fingers

1. अंगूठा
जिस व्यक्ति का अंगूठा सुविकसित और सुगठित होते है उन लोगो मे कई विशेषताएं होती है. उनकी बोद्धिक क्षमता होती है. और ऐसे मे ही जिन लोगो के अंगूठे कमजोर, पतले होते है वह बोद्धिक क्षमता मे भी कमजोर हो होते है.

2. तर्जनी उंगली
तर्जनी उंगली की लंबाई अनामिका से ज्यादा हो तो ऐसे लोग आत्मविश्वासी होते हैं मगर कभी - कभी इनमे थोड़ा घमण्ड आ जाता है. लेकिन किसी काम में इनका यह घमण्ड इनके सपने पुरे करने में इनकी मदद करता है.

astro tips on fingers size,know human nature by their fingers

3. मध्यमा उंगली
इस उंगली की लम्बाई अगर तर्जनी उंगली से करीब आधा इंच लम्बी हो तो ऐसे व्यक्ति स्वार्थी होते है. और इन्हें चिंताए ज्यादा ही रहती है. यदि यही उंगली लंबी और ऊपर से चपटी हो तो ऐसे व्यक्तियों की कला के क्षेत्र में काफी दिलचस्पी लेते है.

4. अनामिका उंगली
इस उंगली की लम्बाई अगर तर्जनी उंगली के समान है तो ऐसे व्यक्ति शांत किस्म के होते है और जिन लोगो अनामिका की लम्बाई तर्जनी से कम लम्बी होती है तो ऐसे लोग ज्यादा किसी से बोलना पसंद नहीं करते है. और वह जल्दी ही परेशान हो जाते है.

astro tips on fingers size,know human nature by their fingers

5. कनिष्का उंगली
कनिष्का उंगली हमारी सबसे छोटी उंगली होती है. इस उंगली के निचले भाग को बुद्ध पर्वत के नाम से जाना जाता है. जिन लोगो के हाथ की इस उंगली का निचे का भाग उभरा, स्पष्ट होते है ऐसे लोग बिजनेस के क्षेत्र में सफल होते हैं तथा इनमे काफी उत्सुकता भी होती है. और जिन लोगो की उंगली उभरापन लिए नहीं होती है तो वह इन सबके विपरीत होते है.

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com