बढ़ती महंगाई में समय के साथ कम पैसों में घर चलाना बहुत मुश्किल हो गया हैं और लोग कमाई के लगातार नए तरीके निकालने में लगे हुए हैं। इस बीच एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं यूनाइटेड किंगडम से जहां एक महिला ने अपने पति को ही किराए पर देना शुरू कर दिया हैं। इस महिला का नाम हैं लौरा जो अपने पति जेम्स को काम के लिए दूसरों को किराए पर देती हैं और इसके लिए बाकायदा उन्होंने 'रेंट माई हैंडी हस्बैंड' नाम की वेबसाइट भी लांच की है। लॉरा ने बताया कि उनके पति को काम के लिए किराए से देने पर वह लगभग 35 पाउंड (3365 रुपए) चार्ज कर रही हैं।
पति को किराए पर देने वाली महिला लॉरा यंग ने बताया कि उनके पति घर के काम बहुत बढ़िया से कर लेते हैं। इसलिए हम दोनों ने सोचा क्यों न इससे पैसा कमा लिया जाए। उन्होंने बताया कि इसका आइडिया उन्हें एक पॉडकास्ट सुनकर आया। उस पॉडकास्ट के सो में बताया गया था कि एक फैमली कैसे घरो के छोटे-छोटे काम करके अपनी जीविका चला रही है। लौरा ने बताया कि उनके पति जेम्स घर के काम में मास्टर हैं। वह पेंटिंग, डेकोरेटिंग, टाइलिंग और कालीन बिछाने जैसे कई काम बहुत ही अच्छे से करते हैं। वह घर और बगीचे को बहुत ही सजा कर अच्छे से रखते हैं, इसलिए मैंने सोचा कि क्यों उनके इस कौशल का इस्तेमाल करके कुछ पैसा कमाया जाए।लौरा ने बताया कि लोगों ने इसके लिए काफी इंटरेस्ट दिखाया। हालांकि कुछ लोगों को लगा कि मैं अपने पति जेम्स को बिल्कुल अलग काम (सेक्सुअल सर्विस वगैरह) पर रखने के लिए किराए पर दे रही हूं। मैं ऐसा गलत काम कभी भी नहीं करने वाली हूं। उन्होंने कहा कि कोई भी काम छोटा नहीं होता है। उन्हें टीवी लगाने, बाड़ लगाने, पेंट करने, विकलांग लोगों की देखभाल करने के साथ कई प्रकार के काम करने के लिए अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।