आपने कई महिलाओं के बारे में सुना होगा जिन्होनें एक साथ कई बच्चों को पैदा किया हो। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपको एक हैरान करने वाला मामला बताने जा रहे हैं जहां एक महिला ने एक ही दिन में दो बच्चों को जन्म दिया लेकिन दोनों जुडवां नहीं हैं। जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान है कि आखिर ऐसा कैसे हुआ? इसको लेकर बताया जा रहा हैं कि महिला 5 ही दिन में दूसरी बार गर्भवती हो गई थी जिस वजह से ऐसा हुआ। यह जानकर हर कोई सोच में पड़ गया हैं। ये बेहद दुर्लभ मामला है। ऐसे केसेस केवल 0।3 फीसदी महिलाओं में ही देखने को मिले हैं। कई डॉक्टर्स का मानना है कि इंसानों में इस तरह का मामला होना मुमकिन नहीं है।
वेबसाइट मिरर में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, चौंकाने वाली यह खबर कैलिफोर्निया के सैन पाबलो की है। जहां का रहने वाला एक कपल उस वक्त खुशी से झूम उठा, जब मिसकैरिज के कुछ ही महीने बाद महिला दोबारा प्रेग्नेंट हो गई। सैन पाबलो की ओडालिस और उनके पति एंटोनियो मार्टिनेज प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर काफी खुश थे। 25 साल की ओडालिस बताती हैं कि जब उन्होंने अपना पहला अल्ट्रासाउंड करवाया, तो हैरान रह गईं। डॉक्टर ने उन्हें बताया कि वे एक नहीं, बल्कि दो बच्चों की मां बनने वाली हैं। ये दोनों बच्चे एक साथ कंसीव नहीं हुए थे। डॉक्टर ने उन्हें बताया कि ये दोनों एक ही हफ्ते में पांच दिन के अंतराल पर अलग-अलग कंसीव हुए थे।ओडालिस के गर्भ में भले ही दो बच्चे पल रहे थे, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें बताया कि ये जुड़वा नहीं हैं। दोनों पांच दिन के अंतराल में कंसीव हुए हैं। ये दोनों ही बच्चे 10 अगस्त 2021 को पैदा हुए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें जुड़वा नहीं माना। ओडालिस ने बताया कि उनके पति मिसकैरिज के बाद से काफी घबराए हुए थे। लेकिन जब उन्हें पता चला कि उनकी पत्नी एक नहीं बल्कि दो बच्चों की मां बनने वाली हैं, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।