सोशल मीडिया पर शायद ही कोई दिन ऐसा गुजरता हो जब कुछ न कुछ वायरल न हो। हर दिन हजारों वीडियो लोग अपने-अपने अकाउंट से पोस्ट करते हैं, लेकिन जो वीडियो अनोखे होते हैं, वे खासकर वायरल हो जाते हैं। कभी मेट्रो में सीट के लिए लड़ाई का वीडियो चर्चा में रहता है तो कभी स्टंट करते हुए लोग सुर्खियां बटोरते हैं। कभी अतरंगी हरकतें करने वाले वीडियो वायरल होते हैं, तो कभी अनोखे डांस करने वालों के वीडियो। इसी सिलसिले में अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।
वायरल वीडियो में क्या खास है?इस बार वायरल हो रहे वीडियो में एक फंक्शन की झलक दिख रही है। फंक्शन में ढोल वाले को बुलाया गया है और लोग ढोल की ताल पर जमकर डांस कर रहे हैं। इन्हीं डांस करने वालों के बीच एक अंकल अपने अनोखे डांस मूव्स से सबका ध्यान खींच रहे हैं। उनके डांस स्टेप्स इतने अजीब और मजेदार हैं कि किसी को समझ नहीं आता कि वह क्या कर रहे हैं।
डांस करते-करते अंकल अचानक ढोल वाले के पास पहुंच जाते हैं और ढोल के सामने नाचना शुरू कर देते हैं। स्थिति तब और मजेदार हो जाती है जब वह ढोल वाले को इतना परेशान कर देते हैं कि वह परेशान होकर ढोल ही उन्हें पकड़ा देता है। अंकल का यह डांस देख सोशल मीडिया यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियोयह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @dr_rais_meer_official से पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा है, ढोल वाले को परेशान कर दिया। हालांकि, यह वीडियो कब और कहां के फंक्शन का है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को हजारों लाइक्स मिल चुके हैं।
यूजर्स के मजेदार कमेंट्सवीडियो पर आए कमेंट्स भी उतने ही मजेदार हैं। एक यूजर ने लिखा, इतिहास में पहली बार फूफा खुश। दूसरे ने कहा, पक्का ड्रिंक किए हैं चचा। एक अन्य यूजर ने लिखा, केकड़ा डांस लांच। वहीं, किसी ने लिखा, शादी में ऐसा डांस कौन करता है?