अब महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा की हमशक्ल बहन..., वीडियो

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले ने दुनिया भर का ध्यान अपनी ओर खींचा है। चिमटे से लेकर मोर पंख तक की अनोखी घटनाओं और मोनालिसा व हर्षा जैसी हस्तियों की एंट्री ने मेले को और भी चर्चित बना दिया है। इन सब में सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी है मोनालिसा की खूबसूरती और उनकी अदाओं ने। उनकी हिरणी जैसी आंखें और मुस्कान ने मेले में मौजूद लोगों के दिल जीत लिए।

मोनालिसा की हमशक्ल बहन का वीडियो हुआ वायरल

अब कुंभ में मोनालिसा की ही तरह दिखने वाली उनकी हमशक्ल बहन शिखा ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। इस लड़की को लोग मोनालिसा समझने की भूल कर रहे थे, लेकिन अब मोनालिसा और उनकी हमशक्ल शिखा ने एक वीडियो के जरिए रिश्ते की सच्चाई सबके सामने रखी है। वीडियो ने लोगों को हैरानी में डाल दिया है और दोनों बहनों की एक साथ मौजूदगी की जमकर तारीफ हो रही है।

मोनालिसा ने बताई सच्चाई

मोनालिसा ने वीडियो में खुलासा किया कि वायरल हो रही लड़की उनकी चाचा की बेटी इशिका है। इशिका ने भी कहा कि जब वह कुंभ मेले में मालाएं बेचने जाती है, तो लोग अक्सर उसे मोनालिसा समझ लेते हैं। दोनों बहनों की इस सादगी और सच्चाई ने लोगों को हैरान कर दिया है। अब कुंभ में हर तरफ बस मोनालिसा और उनकी हमशक्ल शिखा के चर्चे हो रहे हैं। आगे शिखा कहती हैं कि मैं मोनालिसा नहीं हूं, मैं इनके छोटे काका की लड़की हूं और ये मुझसे बड़ी हैं। बातचीत करते हुए ही मोनालिसा की बहन ने अपना नाम इशिका बताया है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है और इसके वायरल होने की वजह है इशिका का मोनालिसा का हूबहू हमशक्ल होना। यूजर्स अब वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट

मोनालिसा और उनकी हमशक्ल शिखा के वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। यह वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से शेयर किया जा रहा है और अब तक इसे 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। साथ ही, इसे हजारों लोगों ने लाइक किया है।

लोग इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, ये सब छोड़ो, अपने माला वाले काम पर ध्यान दो। कुंभ खत्म होने पर कोई पूछेगा भी नहीं तुम्हें। वहीं, एक और यूजर ने तंज कसते हुए कहा, इसे पूछो कि मोनालिसा को जानती भी है ये?

हालांकि, कई यूजर्स ने तारीफ भी की। एक ने लिखा, कुछ भी कहो, दोनों बहनें खूबसूरत तो हैं। वीडियो पर आ रहे ऐसे मिलेजुले रिएक्शन्स ने इसे और भी चर्चा का विषय बना दिया है।