8 किलो बिरयानी को अकेले ही चट कर गया यह शख्स, अब वीडियो हो रहा वायरल

सोशल मीडिया की दुनिया सचमुच बहुत ही रोचक और अनोखी है। यहां कब क्या ट्रेंड हो जाए, इसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता। हर दिन नए वीडियो, तस्वीरें और मजेदार कंटेंट वायरल होते रहते हैं। इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स जैसे प्लेटफॉर्म पर आप कभी जुगाड़ के वीडियो, खतरनाक स्टंट्स, डांस वीडियो या फिर किसी और अनोखे कंटेंट से रूबरू हो सकते हैं। इन दिनों जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह खाने से जुड़ा हुआ है।

इस वायरल वीडियो में एक शख्स टेबल के पास बैठकर बिरयानी खाने के लिए तैयार होता है। कुछ ही समय में, एक वेटर बड़े प्लेट में भरकर बिरयानी उसके सामने रख देता है। शख्स धीरे-धीरे बिरयानी खाना शुरू करता है और अंत में पूरे 8 किलो बिरयानी को अकेले ही खत्म कर देता है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, बिरयानी 8 किलो थी। हाथों से खाने में प्रो नहीं हूं मगर बिरयानी खाने में प्रो हूं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है।

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर zermattneo नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक, वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है और 27 लाख से अधिक लाइक्स भी मिले हैं। इसके अलावा, यूजर्स ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, 'इससे पहले तुमने कितने दिनों तक खाना नहीं खाया था?' जबकि दूसरे यूजर ने कमेंट किया, ' ये 8 किलो बिरयानी नहीं हो सकती, शायद 2-3 किलो ही होगी।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'भाई अब तो तुम ऑफिशियली इंडियन हो।' चौथे यूजर ने कहा, 'भाई का वजन 52 से 60 हो गया होगा।' एक अन्य यूजर ने हैरान होकर पूछा, 'ऐसा कैसे संभव है?'