9 साल से बाबा की खोपड़ी पर बैठा है कबूतर, महाकुंभ से वायरल हुआ अनोखा वीडियो

महाकुंभ में इस बार संन्यासियों का मेला लगा हुआ है, जहां एक से बढ़कर एक साधु-संत अपनी अनोखी जीवनशैली और परंपराओं के साथ पहुंचे हैं। इन्हीं में से एक हैं जूना अखाड़े के महंत राजपुरी जी महाराज, जो कबूतर वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध हो रहे हैं।

बाबा का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उनके सिर पर एक कबूतर आराम से बैठा नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि यह कबूतर पिछले 9 साल से बाबा के साथ है। वह हर वक्त बाबा के साथ रहता है—खाने, पीने, सोने और जागने तक। बाबा के मुताबिक, उनका यह कबूतर, जिसे उन्होंने हरि पुरी नाम दिया है, प्रेम और सद्भाव का प्रतीक है।

कबूतर प्रेम और सद्भाव का प्रतीक है


बाबा जी ने अपने इस अनोखे साथी के बारे में बताया कि जीवित प्राणियों से प्रेम करना और उनकी सेवा करना ही जीवन का सबसे बड़ा उद्देश्य है। उन्होंने कहा, 'यह कबूतर मुझे करुणा और दया का पाठ सिखाता है। सभी जीवित प्राणियों के प्रति दया और उनकी देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी है।'

वीडियो सोशल मीडिया पर छाया

इस वक्त बाबा का यह वीडियो सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। वीडियो को @LekhramSah21745 नाम के एक सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया गया, जहां इसे हजारों बार देखा और पसंद किया जा चुका है।