महिला को भुगतना पड़ रहा खूबसूरत होने का खामियाजा, कोई नहीं बनना चाहता दोस्त!

कहा जाता हैं कि हर महिला खूबसूरत होने की चाहत रखती हैं। लेकिन कई बार उनकी यह खूबसूरती परेशानी का कारण भी बन सकती हैं। इसका एक हैरान करने वाला नजारा देखने को मिला अमेरिका में जहां एक महिला को खूबसूरत होने का खामियाजा भुगतना पड़ा। शायद ही किसी ने सोचा होगा ज्यादा सुंदर होना भी एक परेशानी साबित हो सकती है। लेकिन ये हुआ हैं मिशिगन की रहने वाली एरियाना के साथ।

मिरर वेबसाइट से बात करते हुए अपनी परेशानी बताई है। अब उनके द्वारा किया गया ये खुलासा सोशल मीडिया पर हर जगह वायरल हो रहा है, साथ में लोग इस खबर को अजीबोगरीब बता रहे हैं। इंटरव्यू एक दौरान उन्होंने कहा- मैं इतनी खूबसूरत हूं कि दूसरी औरतें मुझसे जलने लगती हैं और कोई भी मेरा दोस्त नहीं बनना चाहता है। इस कारण मैं अक्सर चिंता में रहती हूं। प्रिटी प्रिवलेज का कॉन्सेप्ट मेरे लिए बुरा साबित हो रहा है।

आपको बता दें कि प्रिटी प्रिवलेज एक सामाजिक सिद्धांत है जिसके तहत ये माना जाता है कि जो लोग खूबसूरत होते हैं उनको आसानी से सफलता मिल जाती है। लेकिन अब एरियाना का यह कहना है कि इस कॉन्सेप्ट के जरिए उनका नुकसान ही हुआ है क्योंकि उन्हें लोग पसंद नहीं करते हैं न ही उनसे दोस्ती करते हैं। कुछ जगह ऐसी भी रही हैं जहां उन्हें फायदा हुआ है लेकिन इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा है।

एरियाना कहती हैं कि- मेरी कोई फीमेल फ्रेंड नहीं बनती क्योंकि हर कोई मुझे कंप्टीशन समझने लगता है। मेरी खूबसूरती को देखकर लोग मुझे दिखावटी और घमंडी इंसान मानने लगते हैं। मेरे पुरुष दोस्त भी रहे हैं, लेकिन वो भी मुझको ज्यादा पसंद नहीं करते हैं। वो दोस्ती से ज्यादा की चाहत रखने लगते हैं इस वजह से मैं उनसे दूर ही रहती हूं। मेरी कुछ फीमेल फ्रेंड्स थीं जो मेरे लुक से जलने लगीं और धीरे-धीरे मुझे अपने सर्किल से बाहर कर दिया। जिसके बाद मैं काफी परेशान रही और आज भी रहती हूं।