VIDEO : लो कर लो बात! अब बाजार में आ गई नेलपॉलिश लगाने वाली मशीन, उंगली डालो डिजाईन बनवालो

वर्तमान समय तकनिकी का समय हैं जहां हर दिन के साथ नई टेकनोलॉजी विकसित हो रही हैं और इंसानों के काम को आसान बना रही हैं। बाजार में आपको हर काम की मशीन देखने को मिल जाएगी। ऐसे में अब महिलाओं के एक काम को और आसान करने की मशीन आ गई हैं। हम बात कर रहे हैं नेलपॉलिश लगाने वाली मशीन की। जी हां, बाजार में नेलपॉलिश लगाने वाली ऐसी मशीन आई हैं जिसमें उंगली डालने के बाद आप अपनी मनचाही डिजाईन उस पर बनवा सकते हैं। इससे जुड़ा एक वीडियो हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट टेक एक्सप्रेस पर साझा किया गया हैं। यह मशीन लड़कियों को खूबसूरत नेल पॉलिश लगाने में मदद करेगी।

अक्सर लड़कियों को नेल पॉलिश के लिए रंग सोचने में वक्त लगता है, फिर उसे लगाने में भी टाइम लगता है। हालाँकि आज के समय में महिलाएं अलग-अलग डिजाइन वाली नेल पॉलिश लगाना पसंद करती हैं, ऐसे में कभी-कभी ये समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है। अब इसी समस्या से राहत पाने का काम इस मशीन ने किया है।

इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक महिला अपनी उंगली को मशीन के अंदर रखती है और बगल में रखी स्क्रीन पर एप के जरिए अपने नाखून के लिए डिजाइन तय करती है। आप देख सकते हैं डिजाइन पसंद करने के बाद स्क्रीन पर नाखून नजर आता है और वो उसपर डिजाइन को एडजस्ट करती है और प्रिंट बटन दबा देती है। ऐसे में चुटकियों में नाखून पर नेल पॉलिश प्रिंट हो जाती है। अब इस वीडियो को जो देख रहा है वह प्रतिक्रिया दिए बिना नहीं रह पा रहा है।