इस देश में हो गई कच्छे की कमी, ब्लैक में करनी पड़ रही खरीदी, दाम पहुंचे आसमान पर

महंगाई के इस जमाने में कई ऐसी चीजें सामने आती हैं जिनकी कमी हो जाती हैं और लोग कालाबाजारी करने लगते हैं। लेकिन क्या आप कभी सोच सकते हैं कि अंडरवियर अर्थात कच्छे की कालाबाजारी हो रही हो। ऐसा ही कुछ हो रहा हैं यूके में जहां कच्छे की कमी के चलते इनकी खरीदी ब्लैक में करनी पड़ रही हैं और इनके दाम आसमान छू रहे हैं। ब्रिटेन में पहले से ईंधन और मीट की कमी की खबर सामने आ चुकी है। अब लेटेस्ट में यहां पैन्ट्स की कमी हो गई है। दुकानों में अंडरवियर्स, हाफ पैन्ट्स और पजामे की कमी देखी जाने लगी है। इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का कहना है कि क्रिसमस के बीच अब बॉक्सर्स, लॉन्जरी और पजामे की कीमत काफी बढ़ेगी। इस कमी का मुख्य कारण है ब्रिटेन में आया तूफ़ान।

दरअसल, खराब मौसम की वजह से कॉटन की फसल को नुकसान पहुंचा। इससे कॉटन की कीमतें बीते 10 साल में सबसे अधिक देखने को मिली। फिलहाल कॉटन के दाम 40 गुना अधिक बढ़ गए हैं। इसके अलावा कोरोना के कारण ट्रांसपोर्टेशन चार्जेस 9 सौ गुना ज्यादा बढ़ गए हैं। इस कारण शिपिंग कंटेनर्स के दामों में भी आग लग गई है। ऐसे में कपड़ों की कमी कई हिस्सों में देखने को मिल रही है। डिमांड के अनुसार सप्लाई ना होने की वजह से कीमतों में आग लग गई है।