मुंबई के फ्लेट की कीमत से भी कम में बिक रहा हैं 28 एकड़ में फैला यह आइलैंड, जानें कीमत

समुद्र के बीचोंबीच स्थित एक खूबसूरत जगह आइलैंड कहलाती हैं। कई लोग अपनी छुट्टियां बिताने आइलैंड पर ही जाते हैं। ऐसे में जरा सोचिए कि आपके पास खुद का आइलैंड हो तो कितना मजा आएगा। अब आप सोच रहे होंगे कि किसी आइलैंड की कीमत तो बहुत भारी होती होगी। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे आइलैंड के बारे में बताने जा रहे हैं जो 28 एकड़ में फैला हुआ हैं लेकिन इसकी कीमत मुंबई के फ्लेट की कीमत से भी कम हैं। हम जिस आइलैंड की बात कर रहे हैं वह एक छोटा सा स्कॉटिश द्वीप है जिसका नाम प्लाड्डा (Pladda) है। जहां जरूरत की सारी सुविधाएं मौजूद हैं।

यहां पांच बेडरूम का एक घर, 1790 के दशक का लाइटहाउस और यहां तक कि एक हेलीपैड भी यहां मौजूद है। जो लोग हेलीकॉप्टर से इस आइलैंड पर आना चाहते हैं, आ सकते हैं और जो लोग नाव से आना चाहते हैं, वो स्कॉटलैंड के अर्ड्रोसन टाउन से नाव द्वारा आइलैंड की मुख्य भूमि पर पहुंच सकते हैं। यह सफर भी काफी रोमांचक होगा। कुल 28 एकड़ में फैला यह आइलैंड कई सालों से खाली पड़ा है। इसे रहने लायक बनाने के लिए नवीनीकरण की जरूरत है। शायद इसी वजह से इसकी कीमत कम रखी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह आइलैंड 3 लाख 50 हजार पाउंड यानी करीब 3.35 करोड़ रुपये में बेचा जा रहा है।

फिलहाल यह आइलैंड फैशन डिजाइनर डेरेक और सैली मोर्टन के स्वामित्व में है। उन्होंने करीब 30 साल पहले इसे खरीदा था। रियल एस्टेट एजेंसी नाइट फ्रैंक ने इसे बेचने के लिए लिस्ट किया है। नाइट फ्रैंक का कहना है कि यहां पक्षियों की 100 से भी अधिक प्रजातियां आती हैं और रहती हैं। यह उनका महत्वपूर्ण प्रजनन स्थल भी है।