देश-दुनिया में हमें परम्पराओं के नाम पर कई अजीब चीजें देखने को मिलती हैं। जिनपर विशवास कर पाना बहुत मुश्किल होता हैं। आज हम भी आपको ऐसी ही एक अनोखी परंपरा के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें चप्पल पहनने पर सख्त सजा मिलती हैं और यह परंपरा कई पीढ़ियों से चली आ रही है। तो आइये जानते है इस अनोखी परंपरा के बारे में।
ऐसे ही गांव के बारे में बता रहे हैं जहां लोग आज भी नंगे पैर चलते हैं और गर चप्पल का नाम भी ले दो तो नाराज़ हो जाते हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं तमिलनाडु के मदुराई की, जहां से करीब 20 किलोमीटर दूर कलिमायन नाम का गाँव है। यहां के लोगों को चप्पल जूते पहनना मना है। यहां के लोग अपने बच्चों को चप्पल पहनने से मना करते हैं। वहां के लोगों का मानना है कि अगर कोई गलती से भी जूते पहन लेता है तो उसे कठोर सजा सुनाई जाती है।
इस गांव के लोग अपाच्छी नाम के देवता की सदियों से पूजा करते आ रहे हैं और उन लोगों का मानना है कि वही उनकी रक्षा भी करते हैं। इसी देव पर आस्था दिखाने के लिए वो इस इलाके में चप्पल जूते नहीं पहनते। इस परंपरा को लोग पीढ़ियों से निभाते आ रहे हैं। अगर इन्हें कहीं जाना भी होता है कि गांव की सीमा के बाहर जा कर पहन सकते हैं।