अपराध करने वालों को शातिर समझा जाता हैं जो अपने गुनाह को छुपाने के लिए कई तरकीब लगाते हैं। लेकिन इन दिनों इंग्लैंड से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां डर्बीशायर में पुलिस एक अपराधी को पकड़ने पहुंची थी और उसके छिपने का तरीका देख हंसने लगे और सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दिया जो कि अब वायरल हो गई और चर्चा की बात बन गई। शख्स को चोरी के आरोप में अरेस्ट करने के लिए पुलिस पहुंची थी। पुलिस ने जब उसे अजीब तरीके से छिपे देखा, तो उसकी फोटो खींची और उसे फेसबुक पर शेयर कर दिया।
दरअसल, शख्स को पकड़ने के लिए जब पुलिस उसके घर पहुंची, तो शख्स ने खुद को अलमारी में बंद कर लिया। उसने अपना सिर कंबल से ढंक लिया और उसके पैर वैसे ही दिखाई दे रहे थे। ऐसे में पुलिस ने जब उसे देखा तो हंस पड़े। उन्होंने आपस में बात करते हुए एक-दूसरे से कहा कि उन्हें चोर को अलमारी में नहीं ढूंढना चाहिए। इसके बाद चोर भी समझ गया कि वो पकड़ा जा चुका है। 36 साल के इस चोर को हाल ही में उसके घर से पकड़ा गया। ये चोर अपने कमरे की अलमारी में छिपा था। उसके पैर नीचे से दिखाई दे रहा था। लेकिन उसका चेहरा कंबल से ढंका हुआ था।