लक्षण देख मालिक ने माना प्रेग्नेंट हुआ कुत्ता! डॉक्टर्स के खुलासे ने कर दिया हैरान

जिस तरह महिलाएं गर्भवती होती हैं उसी तरह मादा जानवर भी गर्भवती होती हैं और उनमें भी लक्षण देखने को मिल जाते हैं। लेकिन इससे उलट एक मामला सामने आया हैं जिसमें एक कुत्ते में प्रेग्नेंसी के लक्षण देखने को मिले। कुत्ते का पेट फूल गया और उसे उल्टियां हो रही थी जिसे चमत्कार समझ कुत्ते का मालिक उसे लेकर अस्पताल पहुंच गया। लेकिन यहां डॉक्टर्स ने जो खुलासा किया वह बेहद हैरान करने वाला था। यह मामला साल 2020 का है लेकिन इस समय इस मामले को एक बार फिर से सुर्ख़ियों में देखा जा रहा है। मालिक ने अपने कुत्ते की इस अजीबोगरीब प्रेग्नेंसी के बारे में लोगों के साथ शेयर किया। यह पूरा मामला यूके का था और यहां एक काले रंग के सचनाऊज़र (Schnauzer) जिसका नाम अल्फी था, के पेट से डॉक्टर ने 25 गोल्फ बॉल्स बाहर निकाले।

मिली जानकारी के तहत कुछ दिनों पहले नील टेलर जो अल्फी का मालिक है, वो अल्फी को लेकर गोल्फ कोर्ट गया था। वहीं वहां से आने के बाद अल्फी की हालत खराब रहने लगी थी। देखते ही देखते अल्फी को उल्टियां हो रही थी और वो बेहद सुस्त रहने लगा था। वहीं कुछ समय बाद नील ने नोटिस किया कि उसका पेट भी फूला हुआ है और उसे लगा कि यह चमत्कार हो गया और उसने सोचा कहीं उसका कुत्ता प्रेग्नेंट तो नहीं है? हालाँकि ऐसा कुछ नहीं था। डॉक्टर्स ने अल्फी को देखने के बाद उसका एक्सरे किया गया तो सभी हैरान रह गए।

जी दरअसल डॉक्टर्स ने देखा कि उसके पेट में कई बॉल्स हैं। डॉक्टर्स ने बताया कुत्ते के पेट में 25 बॉल्स है। इन्हे डॉक्टर्स ने स्पॉट किया। बताया जा रहा है ये बॉल्स उसके पेट में कैसे आए, इसे लेकर मालिक के तो होश ही उड़ गए और वह बेहोश हो गया। उसके बाद अल्फी की सर्जरी का फैसला किया गया और उसे यूके के ही Blythman and Partners Veterinary Practice क्लिनिक में एडमिट किया गया। यहाँ सर्जरी के लिए नील को 2 लाख 37 हजार का बिल थमाया गया है, लेकिन नील अपने कुत्ते की जान बचने को लेकर खुश है।