हमारे देश के हर क्षेत्र में माता रानी की पूजा की जाती हैं और उनका आशीर्वाद लिया जाता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में एक गाँव ऐसा हैं, जहाँ पर दुर्गा-पूजा नहीं की जाती हैं। जी हाँ, इस गाँव का नाम फोरोजपुर हैं, जो कि भारत-बांग्लादेश के सीमावर्ती क्षेत्र पेट्रापोल स्थित छयघरिया पंचायत में स्थित हैं। यहाँ दुर्गा-पूजा नहीं किये जाने का कारण भी हैरान कर देने वाला हैं। तो आइये हम बताते हैं कि क्यों इस गाँव में नहीं की जाती हैं दुर्गा-पूजा, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएँगे।
* इनको पूजा का आनन्द लेने के लिए कई किलोमीटर दूर बनगांव जाना पड़ता है। दुर्गापूजा के समय जहां राज्य के प्रायः सभी जगह दुर्गापूजा धूमधाम से मनाई जा रही है, बिजली से चकाचौंध सड़कें, इलाके हैं।
* वहीं इस इलाके के लोगों को अन्धकार में ही समय कटाना पड़ रहा है। सुरक्षा के लिए सुबह से शाम तक यहां हमेशा बीएसएफ जवानों का पहरा रहता है, क्योंकि यह गांव एकदम भारत-बांग्लादेश सीमा के करीब है।
* यहां के निवासी आर्थिक रूप से कमजोर हैं। अधिकतर लोग कृषि एवं मांस के व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। इस हालत में इनके लिए दुर्गा पूजा एक सपना-सा लगता है।
* यहां सुबह से शाम तक बूटों की आवाज सुनने को मिलती है। ऐसा लगता है कि यहां के निवासी कैदियों की तरह अपना जीवनयापन कर रहे हैं।