इस पाकिस्तानी ने अपने अंदाज में दी भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई! देखें वीडियो

कल देशभर में स्वतंत्रता दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया और हर घर तिरंगा अभियान के तहत कई लोगों ने अपने घरों पर तिरंगा फहराया। इस दिन सभी एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते नजर आए। विदेशों से भी बधाइयां आई। इस बीच पडोसी देश पाकिस्तान से एक अनोखी बधाई आई जिसने सभी का ध्यान अपनी और खींच लिया। इसका वीडियो वायरल हुआ हैं जिसमें एक पाकिस्तानी संगीतकार ने अपने अंदाज में भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। ये वीडियो उन्होंने 14 अगस्त यानी पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस वाले दिन पोस्ट किया था। इसे अब तक 6 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। कई भारतीयों ने सियाल का धन्यवाद किया है। जबकि बहुत से भारतीयों ने उन्हें भी बदले में स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है।

पाकिस्तान के खायबर पख्तूनख्वा प्रांत के रहने वाले पॉलिटिकल साइंस सब्जेक्ट के विद्यार्थी सियाल खान एक रबाब वादक है। आपको बता दें कि रबाब, संतूर की तरह का एक वाद्य यंत्र है। इसी का इस्तेमाल कर के सियाल ने भारत के राष्ट्रगान की धुन को बजाया है। इस कारण से भारतीय लोग भी उनके इस वीडियो की खूब सराहना कर रहे हैं। सियाल खान पाकिस्तान के किसी पहाड़ी इलाके में बैठे नजर आ रहे हैं। पीछे का दृश्य होश उड़ा देने वाला है। सियाल के हाथों में रबाब है और वो उसकी स्ट्रिंग्स पर अपनी उंगलियों का जादू बिखेरकर जन गण मन की धुन बजाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- बॉर्डर के उस पार मेरे दर्शकों के लिए ये एक भेंट।

एक शख्स ने सियाल को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पाकिस्तान के नेताओं को ये बात समझ आए कि वहां के लोग भी भारत के साथ दोस्ताना व्यवहार रखना चाहते हैं। सियाल ने आज इसी वीडियो पर कमेंट कर भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है। उन्होंने लिखा- “मैंने भारत के राष्ट्रगान को बजाने की कोशिश की जिससे दोनों मुल्कों में दोस्ती और अमन स्थापित है।”