अक्सर देखा जाता हैं कि पेरेंट्स अपने बच्चों को जमीन पर गिरा हुआ या चूना-मिट्टी खाने से रोकते हैं। लेकिन अब जरा सोचिए कि कोई पेरेंट्स ही ऐसा करने लग जाए तो बच्चों पर क्या असर पड़ेगा। यह मामला हैं अमेरिका के मिशिगन का जहां एक महिला सिर्फ जमीन पर गिरा हुआ चूना ही नहीं बल्कि पूरी दिवार ही खा जाती हैं फिर वह चाहे किसी ओर के घर की ही क्यों ना हो। इस महिला का कहना है कि उसे दानेदार दीवारों का टेक्सचर और उसका स्वाद काफी पसंद है। दरअसल, इसमें उसे क्रंचीनेस और क्रिस्पीनेस फील होता है। महिला की पहचान निकोल के रूप में हुई हैं जिसने हाल ही में एक टीवी प्रोग्राम के जरिए अपनी इस अजीबोगरीब लत के बारे में खुलासा किया, जिसे जानकर हर कोई हैरान है।
TLC के एक प्रोग्राम में निकोल ने बताया कि उन्हें सूखी दीवार की खुशबू काफी पसंद है। इसके साथ ही उसका टेस्ट भी उन्हें काफी पसंद है। निकोल बताती हैं कि उन्हें यह इतना पसंद है कि वह हफ्तेभर में ही तीन स्क्वेयर फीट दीवार खा जाती है। बता दें कि एक बच्चे की मां होने के बाद भी उन्हें इस तरह की लत है। उनके रिश्तेदार बताते हैं कि निकोल केवल अपने घर में ही नहीं, बल्कि दूसरों के घरों की दीवार भी खा जाती हैं।निकोल को पांच साल पहले से चॉक खाने की लत ज्यादा लग गई। तब उनकी मां का देहांत हो गया था। इसके बाद डिप्रेशन में आकर कब वे दीवार खाने लगीं, उन्हें इसका पता ही नहीं चला। निकोल बताती हैं कि उन्हें इस लत की वजह से काफी शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ती है। लेकिन न चाहते हुए भी वह दीवारों पर टूट पड़ती हैं। निकोल की मानें, तो उन्हें अब अलग-अलग दीवारों का टेस्ट पसंद आता है। उनका कहना है कि मोटी और पतली दीवारों का टेस्ट अलग-अलग होता है। हालांकि, निकोल का कहना है कि वे इस लत से खुद भी पीछा छुड़ाना चाहती हैं, लेकिन वे हर बार नाकाम नहीं हैं।