कहते हैं ना कि शौक जब सनक बन जाए तो इंसान अपने लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाता हैं। आजकल कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां लोगों को सुंदर नहीं बल्कि बदसूरत बनना हैं। जी हां, अपनी इस सनक के चलते लोग शरीर के साथ कई प्रयोग करने लगे हैं। आज इस कड़ी में हम आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने 'म्यूटैंट मैन' बनने की चाह में अपनी जीभ सांप की तरह दो हिस्सों में कटवा डाली। हम बात कर रहे हैं इटली के कर्टूनिस्ट निकोलो सेवरिनो की। इटली के इस कार्टूनिस्ट ने 'म्यूटैंट मैन' नाम से इंस्टाग्राम पर एक पेज भी बना रखा है, जिसे हजारों लोग फॉलो करते हैं। इस अकाउंट पर निकोलो आए दिन फॉलोवर्स के बीच नए-नए अपडेट्स वाली तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
निकोलो को टैटू गुदवाना इतना पसंद है कि उन्होंने शरीर के 70 फीसदी हिस्से पर टैटू से ढंक लिया है। टैटू लवर निकोलो का कहना है कि वो पूरे शरीर को काली स्याही से रंग देना चाहते हैं। उन्हें खुद को 'म्यूटैंट मैन' कहलवाना बेहद पसंद है। 29 साल के निकोलो इटली के एप्रिलिया के रहने वाले हैं। उन्होंने अपने एक्सट्रीम बॉडी मॉडिफिकेशन से पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है। निकोलो बताते हैं कि वे जब 16 साल के थे, तब से ही टैटू के दीवाने हैं। निकोले अपनी जीभ को सांप की तरह दो हिस्सों में करवाने, कान कटवाने और होंठों को फैलाने से लेकर शरीर में 13 पियर्सिंग करवा चुके हैं। इसके अलावा पूरे चेहरे को काली स्याही से भी रंग लिया है। निकोलो खुद को 'आध्यात्मिक शैतान' भी कहते हैं। उनके मुताबिक, खूबसूरती डरावनी चीजों में भी होती है। बस उसे देखने का नजरिया होना चाहिए। हालांकि, उनका ये भी कहना है कि पहली बार जब कोई उन्हें देखता है, तो घबरा जाता है।