डॉक्टर्स का कमाल, मरे हुए बच्चे को किया जिंदा!

डॉक्टर्स को भगवान का दर्जा दिया जाता हैं जो कि जिंदगी बचाने का काम करते हैं। लेकिन कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं जहां डॉक्टर्स भी हैरान रह जाते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा हैं जो किसी चमत्कार से कम नहीं हैं। मामला ब्रिटेन से सामने आ रहा हैं जहां डॉक्टर्स ने कमाल करते हुए मरे हुए बच्चे को जिंदा कर डाला। ये मामला एक महिला की प्रीमेच्योर डिलीवरी के चलते हुआ। इस बच्चे का जन्म डिलीवरी के तय वक़्त से 10 सप्ताह पहले हुआ।

आपको बता दें कि पैदा होते ही बच्चे ने सांस लेना बंद कर दिया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि ये बच्चा 17 मिनट तक सांस ही नहीं ले पाया था। चिकित्सक निरंतर जी जान लगाकर बच्चे की सांस वापस लाने के प्रयास में जुटे हुए थे। वहीं परिवार की हिम्मत टूटने लगी थी तथा सबका रो-रो कर बुरा हाल हो गया था। लैब ले जाकर प्रीमेच्योर बच्चे का उपचार आरम्भ किया गया। अचानक चमत्कार हुआ तथा बच्चे की सांसें वापस लौट आईं।

वही बच्चे ने अचानक से रोना आरम्भ कर दिया। 3 महीने तक बच्चे को हॉस्पिटल में रखा गया। चिकित्सकों के प्रयास एवं ऊपर वाले की कृपा से बच्चे की जान बच गई। आपको बता दें कि बच्चा बहुत कमजोर था। बच्चे को सेहतमंद करने के लिए उसे ब्लड चढ़ाया गया। चिकित्सकों ने सलाह देते हुए ऑक्सीजन सपोर्ट पर बच्चे को परिवार वालों को सौंप दिया। गनीमत रही कि सांस रुकने के कारण बच्चे के दिमाग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।