किस्मत का अनोखा खेल! कर्ज चुकाने के लिए शख्स बेच रहा था घर, लगी 1 करोड़ की लौटरी

किस्मत मेहरबान तो गधा पहलवान वाली कहावत तो आपने सुनी ही होगी जो दर्शाती हैं कि किस्मत कब अपना रंग दिखा जाए कुछ कहा नहीं जा सकता हैं। इसका एक अनोखा नजारा सामने आया हैं केरल से जहां एक शख्स कर्ज चुकाने के लिए अपना घर बेचने को मजबूर हो गया, लेकिन इससे कुछ घंटों पहले ही उसकी 1 करोड़ की लौटरी लग गई। पेंटर मोहम्मद बावा कोझिकोड के रहने वाले हैं जिनकी किस्मत चमकी हैं। पेंटर बावा बताते हैं कि वे पिछले चार महीने से इस उम्मीद में लौटरी खेल रहे थे कि कभी न कभी तो उनकी किस्मत जरूर चमकेगी। लेकिन ये अंदाजा नहीं था कि जिस दिन उनका घर बिकने वाला है उसी दिन किस्मत पलटने वाली है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेंटर मोहम्मद बावाकोझिकोडके रहने वाले हैं। किस्मत खुलने से पहले तक उनके सिर पर भारी कर्ज था। नतीजा ये हुआ कि उन्हें अपना घर बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा। लेकिन फिर उनकी किस्मत ने ऐसी पलटी खाई कि वह अब एक और शानदार घर खरीद सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कर्ज उतारने के लिए पेंटर बावा ने दो हजार वर्ग फुट में बने मकान को बेचने का फैसला कर लिया। डील भी पक्की हो चुकी थी। पार्टी रविवार शाम को टोकन मनी भी देने वाली थी। बता दें कि पेंटर बावा को 45 लाख रुपयों की जरूरत थी। जिसके कारण उन्होंने घर की कीमत भी इतनी ही रखी थी।

लेकिन कहते हैं न कि मजबूरी में हर इंसान एक-दूसरे का फायदा उठाता है। यहां भी कुछ ऐसा ही हुआ। पेंटर बावा के मकान का सौदा 40 लाख में तय हुआ। चूंकि रकम अच्छी-खासी थी और इससे लगभग कर्ज उतर सकता था, इसलिए पेंटर बावा इसके लिए तैयार हो गए। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। घरवाले मकान बिकने के लिए खरीदारों की राह तक रहे थे, उसी समय पेंटर बावा ने केरल सरकार की 50-50 लॉटरी के चार टिकट खरीद लिए। पेंटर ने जो लॉटरी टिकट खरीदी थी उसमें उसे जैकपॉट लग गया। फिर क्या था। जो शख्स कुछ समय पहले भारी कर्ज में डूबा हुआ था, वो एक झटके में करोड़पति बन गया। अब इसमें से टैक्स कटने के बाद पेंटर बावा को 63 लाख रुपये मिलेंगे।