चीन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने चिली मेंढक ऑर्डर किया था। लेकिन जैसी यह मेंढक उसे खाने के लिए थाली में रखकर परोसा गया था तो वो जिंदा निकला और वो थाली से बाहर निकलकर टेबल पर आ गया। यह मामला चीन के सिचुआन प्रान्त के चेंगदू शहर का है। यहां एक फेमस रेस्टोरेंट में यह हादसा हुआ। बता दें कि यह रेस्टोरेंट मसालेदार खाने के लिए फेमस है। इस घटना का वीडियो चीन के टिकटॉक जिसे Douyin कहा जाता है उसमें अपलोड किया गया हैऔर अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मेंढक थाली में पड़ा हुआ दिखता है। उसका सिर नहीं है। लेकिन उसे पैर हिले जा रहे हैं। लेकिन अचानक यह सिर कटा मेंढक प्लेट से बाहर कूद गया।
जानकारी के लिए बता दें कि यह रेस्टोरेंट 'बुलडॉग फ्रॉग चिली' बनाने के लिए मशहूर है। इसमें सबसे पहले मेंढक का सिर काटा जाता है। इसके बाद उसे लाल मिर्च और कालीमिर्च में मेरिनेट किया जाता है। इसके बाद इसे मसालों के साथ पकाया जाता है और फिर परोसा जाता है। जब शख्स को बुलफ्रॉग चिली सर्व किया गया, तो वह इसे चम्मच लेकर खाने ही जा रहा चला, तभी एकदम से सिर कटा मेंढक प्लेट से बाहर निकलकर टेबल पर कूद गया।
वीडियो देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे है. एक शख्स ने लिखा कि वो इस तरह खाना थाली में देखने के बाद उसे कभी नहीं खा सकता। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट में लिखा कि वो यही चाहते हैं कि इससे अच्छा तो वो वेगन हो जाते। वहीं एक यूजर ने लिखा कि वो तो इसे देखकर गिरने ही वाले थे, उनके लिए यह देखना काफी शॉकिंग था।