जब भी कभी मन होता हैं तो लोग बाहर का कुछ चटपटा खा लेते हैं। आजकल काठी रोल बहुत चलन में हैं जिसका स्वाद और कीमत भी लोगों के मुताबिक मिल जाता हैं। लेकिन ब्रिटेन से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा हैं जहां एक शख्स को काठी रोल खाना बहुत महंगा पड़ गया और उसके खाते से 3 लाख रुपए कट गए। सुनकर आपको यकीन तो नहीं हो रहा होगा लेकिन यह सच है।
यह कारनामा ब्रिटेन की मशहूर बेकरी चेन ग्रेग्स का है, जहां एक शख्स ने आनन-फानन में भूख लगने पर एक काठी रोल ऑर्डर किया, लेकिन जब वह रेस्टोरेंट को बिल का भुगतान करने गया तो रेस्त्रां ने उसके कार्ड से तीन लाख रुपए काट लिए। जी हाँ और इस बात का खुलासा खुद ग्रेग्स के उस कर्मचारी ने किया जिसने ये बिल काटा था, उसने अपने टिकटॉक अकाउंट पर इससे जुड़ा एक वीडियो शेयर किया जो देखते ही देखते वायरल हो गया है। आप सभी को बता दें कि शख्स ने अपने वीडियो में बताया कि एक शख्स ने ग्रेग्स में जाकर 360 रुपए का स्टीक बेक सॉसेज रोल खरीदा। भूखे होने की वजह से उसने तुरंत रोल खोला और फट से खा लिया और जैसे ही पेमेंट के लिए उसने अपना कार्ड दिया, जहां उसने कार्ड से तीन लाख रुपए का पेमेंट कर लिया। इस वीडियो के सामने आने के बाद शख्स की पहचान जैस्मिन ओलिविया के तौर पर हुई है। जैस्मिन का कहना है कि, 'कैसे उससे इतनी बड़ी गलती हो गई और उसने अपने कस्टमर के 360 रुपए के रोल के बदले तीन लाख रुपए काट लिए।' जैसे ही यह मामला आग की तरह फैला वैसे ही उसने अपना अकॉउंट डिलीट कर दिया। ओलिविया को अब डर है कि कहीं इस वजह से उसकी नौकरी ना चली जाए।