लोकतांत्रिक देशों में सरकार को लोगों द्वारा ही चुना जाता हैं जो पार्लियामेंट में जाकर लोगों की आवाज बने। पार्लियामेंट इसी जगह हैं जहां से पूरा देश चलता हैं और यहां आकर जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि अगर अपनी जिम्मेदारी से मुकरते हैं तो यह जनता के साथ धोखा होता हैं। इससे जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला मलेशिया से सामने आ रहा हैं जहां एक महिला सांसद पार्लियामेंट के दौरान अपने लैपटॉप में ऑनलाइन शॉपिंग करती हुई दिखाई दी। ये जानकारी मलेशिया के पूर्व सांसद वी चू केओंग ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर गाजी बूटा नामक महिला सांसद की तस्वीर पोस्ट की। जो अब इंटरनेट की दुनिया में तेजी से वायरल हो रही है, जिससे महिला सासंद की जमकर फजीहत हो रही है।
वायरल हो रही तस्वीर में देखा जा सकता है कि महिला सांसद अपने लैपटॉप से ‘जींस और टॉप’ ऑर्डर करती नजर आ रही हैं। पार्लियामेंट की कार्यवाई के दौरान ये ऑनलाइन शॉपिंग कर रही थी। साथ ही पूर्व एमपी ने लिखा कि अब पार्लियामेंट सर्कस बन चुका है। मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री दातुक सेरी नजीब रज़ाक की भी तस्वीर पर नजर पड़ी तो उन्होंने भी इसे शेयर कर दिया।पूर्व प्रधानमंत्री ने महिला सांसद के मजे लेते हुए लिखा, ‘क्या पता महिला सांसद अपनी सरकार बनने के बाद चीजों की कीमत में आई बढ़ोतरी को देख रही हों? इस मामले ने ऐसा तूल पकड़ा कि महिला सांसद की जान आफत में पड़ गई। चौतरफा विरोध के बाद उसे अपनी सफाई में उतरना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘ ये उनके लैपटॉप पर आए ऐड की झलक है।’ लेकिन किसी ने ये तस्वीर खींच कर गलत तरीके से इसे शेयर कर दिया।