40 लाख सैलेरी वाली इस नौकरी के लिए आए सिर्फ 3 आवेदन!

वर्तमान समय में बेरोजगारी बीस कदर बढ़ी हुई हैं कि किसी एक नौकरी के लिए भी हजारों आवेदन आ जाते हैं और अगर नौकरी में सैलेरी लाखों में हो तो फिर तो क्या कहनें! लेकिन एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा हैं जहां एक नौकरी के लिए 40 लाख रूपये दी जा रहे हैं लेकिन केवल तीन लोगों ने उसके लिए अप्‍लाई किया है। यह अनोखी जॉब न्‍यूजीलैंड में डिपार्टमेंट ऑफ कंजर्वेशन ने 'बायोडायवर्सिटी सुपरवाइजर' पद के लिए निकाली गई है। ऑपरेशन मैनेजर वेन कोस्‍टेलो ने कहा है कि इस नौकरी के अंतर्गत देश के उस इलाके में शख्‍स को काम करने का अवसर मिलने वाला है, जो प्राकृतिक रूप में बहुत ही सुंदर है। दरअसल, इस जॉब के लिए आवेदक नहीं मिल पा रहे है, यही वजह है कि वेन कोस्‍टेलो ने सैलरी काफी अधिक रखी है, ताकि पड़ोसी देश ऑस्‍ट्रेलिया से भी लोग अप्‍लाई कर सकें।

इस नौकरी के अंतर्गत शख्‍स को न्‍यूजीलैंड के साउथ आईलैंड के पश्चिमी छोर पर मौजूद माउंट एस्‍पाइरिंग नेशनल पार्क में जाकर काम करना पड़ेगा। जो भी चयनित होना जरुरी है, उसे न्‍यूजीलैंड के सबसे सुंदर इलाकों में से एक स्थान पर काम करने का अवसर मिलेगा, यहां उसे पेट्रोलिंग करना पड़ेगा। चयनित शख्‍स को जेट बोटिंग और हेलिकॉप्‍टर से भी ट्रिप करने का अवसर मिलने वाला है। जॉब के अंतर्गत जो भी इच्‍छुक शख्‍स हो, वह आत्‍मनिर्भर होना चाहिए। साथ ही आउटडोर में काम करने की क्षमता रखता हो। जॉब के अंतर्गत 'बायोडायवर्सिटी सुपरवाइजर' को सील की निगरानी करनी होने वाला है, छिपकलियों का सर्वेक्षण करना होगा और शिकारियों पर नियंत्रण करना होगा। जो भी कैंडिडेट चयनित होगा उसको अपनी टीम मैनेज करना होगा। चयनित शख्स की नेविगेशन, मैप रीडिंग और जीपीएस स्किल्‍स शानदार होना जरुरी है।

हास्‍ट में जहां के लिए यह नौकरी का मौका दिया जा रहा है, वहां न्‍यूजीलैंड के मूल निवासी रहते हैं जो खेती-किसानी और मछली पालन करते हैं। वेन कोस्‍टेलो ने इन लोगों की जमकर तारीफ कर दी गई है। उन्‍होंने कहा यहां रहने वाले लोग काफी फ्रेंडली हैं लेकिन यह ऐसा इलाका नहीं है कि जहां हर कोई आकर रह सके। यहां 200 लोग रहते हैं, अगर कोई आवश्यक चीज भी चाहिए तो सबसे नजदीकी सुपरमार्केट ढाई घंटे की ड्राइव की दूरी पर है।