बेटी के स्कूल का सामान खरीदते हुए चमकी पिता की किस्मत, बना करोड़पति

किस्मत कभी भी अपना चमत्कार दिखा सकती हैं और गरीब से अमीर बनने में देर नहीं लगती हैं। इसका एक नजारा देखने को मिला अमेरिका के फ्लोरिडा में जहां एक शख्स अपनी बच्ची को स्कूल का उसकी पढ़ाई का सामान दिला रहा था और तभी वह करोड़पति बन गया। जी हां, शख्स अचानक 7 करोड़ रुपये से अधिक का मालिक बन गया। शख्स अपनी बेटी के विद्यालय जाने के लिए एक विशेष बैग की खोज कर रहा था। उस स्थान पर उन्हें लॉटरी टिकट नजर आई और उन्होंने उसे खरीद लिया।

फ्लोरिडा के एक शख्स ने कहा कि वो अपनी बेटी के विद्यालय जाने के लिए कुछ खरीदारी करने गये थे तथा वहीं एक स्क्रैच-ऑफ़ लॉटरी टिकट क्रय करने का विचार मन में आया जिससे वो 1 मिलियन डॉलर मतलब की 7,42,17,000 का जैकपॉट जीत गए। वही ब्रूक्सविले में रहने वाले 47 वर्ष के क्लीवलैंड पोप ने फ्लोरिडा लॉटरी के अफसरों को कहा कि वह बेटी के विद्यालय का सामान खरीदने गए थे तथा उसी के चलते लॉटरी का टिकट भी ले लिया।

लॉटरी विनर ने कहा कि उन्हें इसका अनुमान भी नहीं था कि वो उस टिकट से एक झटके में 1 मिलियन डॉलर मतलब तकरीबन साढ़े सात करोड़ का जैकपॉट जीत लेंगे। लॉटरी विनर पोप ने जीत का सभी रुपया एकमुश्त भुगतान लेने का निर्णय लिया। उनकी ओर से जिस बेवरेज स्टोर से उन्होंने विजेता टिकट खरीदा उसे 2,000 डॉलर का बोनस कमीशन में दिया गया।