अक्सर ऐसे लोगों को देखा जाता हैं जो कि अपने सपनों को पूरा करने के लिए आलिशान जिन्दगी भी छोड़ देते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला स्कॉटलैंड के एक कपल के साथ जिसने वैन में रहने के लिए अपना 1.5 करोड़ का शानदार मकान छोड़ दिया और सड़कों पर दिन काट रहा हैं। 28 साल की विक्टोरिया मैकडोनल्ड और 32 साल के स्कॉट रॉस ऐतिहासिक महत्व वाले एक बड़े घर में रहते थे। लेकिन एक दिन उन्होंने ये सब कुछ छोड़कर अपने लिए एक वैन खरीदी और ज़रूरी सामान समेत उसी में शिफ्ट हो गए। उन्होंने अपने रहने के लिए वैन में कुछ रेनोवेशन कराया और तब से वे इसी वैन में रह रहे हैं। सड़कों पर घूम-घूमकर ज़िंदगी बिताने का ये तरीका उन्हें बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है। वैन में शिफ्ट होने के बाद इस कपल ने मार्केटिंग ट्रैवल कंपनी खोल ली और ऑनलाइन ही इसका काम करने लगे। वे खूबसूरत लोकेशन पर जाते थे और वहीं से काम करते थे।
कपल का कहना है कि वे दोनों ही अपने प्रोफेशन के दबाव से जूझ रहे थे और उन्हें डिप्रेशन भी था। ऐसे में उन्होंने अपने घर को बेच दिया और अपने लिए कैंपरवैन खरीदी। उन्होंने 13-14 लाख लगाकर अपने रहने लायक कैंपरवैन तैयार कर ली। इसमें सोलर पावर्ड शॉवर और किचेन की व्यवस्था के बाद ये वैन उनका नया घर बन गई। विक्टोरिया की 4 सालों से चल रही एंटी डिप्रेशनेट दवाएं भी बंद हो गईं, जबकि स्कॉट का भी एक्सरसाइज़ बढ़ गया है। इस कपल को घूमने का पहले से ही काफी शौक था और उन्होंने इसे ही अपना बिज़नेस बनाकर स्कॉटलैंड के टूरिज़्म को प्रमोट करना शुरू कर दिया। उन्होंने 9-5 की नौकरी छोड़कर अपने मन और पसंद के मुताबिक जीना शुरू कर दिया और वे इसे आज़ादी का नाम देते हैं। वैन में ही उन्होंने फ्रिज और स्टोरेज की तमाम चीज़ें रखीं हैं, जबकि वैन की छत पर 320 वाट का सोलर पैनल लगा रखा है। अब वे जहां भी जाते हैं, उनका घर उनके साथ होता है।