कोरोना से लड़ने के लिए इस देश ने उठाया ये कदम, हो रही तारीफ, देखे वीडियो

कोराना अब दुनिया के 125 से ज्यादा देशों में फैल चुका है। इस वायरस से दुनियाभर में करीब 5000 लोग मारे जा चुके हैं। भारत में अभी तक 76 मामले सामने आ चुके हैं जबकि एक शख्स की यहां कोरोना के चलते मौत भी हो चुकी है। इस वायरस की वजह से विश्व में कुल 1,34,679 लोग कोरोना से संक्रमित हैं, जबकि कुल 69,142 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। WHO ने इसे अब महामारी घोषित कर दिया है। दुनिया के कई देश इसे लेकर सावधानियां बरत रहे हैं। वहीं एक देश ऐसा भी है जहां कोरोना वायरस ( COVID -19) का एक भी मामला सामने नहीं आया लेकिन फिर भी इस देश ने महामारी से निपटने के लिए कमर कस ली है। यही नहीं, कोरोना वायरस को लेकर इस देश की तैयारियां भी तारीफ के काबिल हैं।

कोरोना से पीड़ित डॉक्टर ने बताई आपबीती, शरीर में क्या-क्या हो रहा है ट्विटर पर बयां किया हाल

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मध्य अफ्रीका के एक बेहद छोटे से देश रवांडा ने खास तैयारी की है। रवांडा ने अपने यहां हाथ धोने के लिए जगह-जगह वॉश बेशिन लगाए हैं। देश के सभी शहरों की सड़क, फुटपाथ, बस स्टैंड, बैंक, रेस्टोरेंट और दुकानों के बाहर पोर्टेबल सिंक लगाये गए हैं। द न्यू टाइमस ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें नजारा कुछ ऐसा दिखाई देता है कि जिधर देखो आपको वहां वॉश बेशिन नजर आ जाएंगे। लोग भी सावधानी बरतते हुए अपने हाथ धोते हुए नजर आएंगे। रवांडा के लोग भी पूरी सावधानी बरत रहे हैं। वे भी वॉश बेशिनों का पूरी तरह से उपयोग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

WHO ने कहा कोरोना से जुड़ी ये 14 बातें पूरी तरह से झूठ, अफवाहों से बचे

रवांडा में कोरोना का एक भी मामला नहीं

हालांकि, रवांडा में एक भी कोरोना का केस सामने नहीं आया है। लेकिन पड़ोसी देश कॉन्गो में एक केस सामने आने के बाद रवांडा ने ऐहतियात के तौर पर ये कदम उठाए हैं। रवांडा सरकार ने भी लोगों को बार-बार हाथ धोने के निर्देश दिए हैं।

देसी अंदाज में कविता सुनाकर अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस को दिखाया ठेंगा, देखे वीडियो