इग्लैंड के South Devon में एक बैल खेत से भाग कर एक स्विमिंग पुल में गिर गया। इस बैल का वजन 600 किलो था, जैसे ही आसपास के लोगों को यह पता चला कि बैल स्विमिंग पुल में गिर गया है तो उन्हें उसे रेस्क्यू करने के लिए फायर स्टेशन वालों को बुलाया गया। ज्यादा वजन के चलते उसे निकालने के लिए क्रेन लानी पड़ी फिर जाकर उसे बाहर निकालने में करीब 4 घंटे का समय लग गया। Rob Cude इस रेस्क्यू मिशन को लीड कर रहे थे, उन्होंने बताया कि उसे निकालना इतना आसान नहीं था। हालांकि वो ज्यादा गुस्से में नहीं था, बल्कि आराम से उन्होंने उसे बाहर निकाला। बैल ने उन्हें ज्यादा परेशान नहीं किया।
हालांकि ऐसा नहीं है कि बैल स्विमिंग पुल में गिरने के बाद परेशान था, बल्कि वो पानी में बैठ कर एन्जॉय कर रहा था। फायर विभाग वालों ने उसे रस्सी से बांधा और फिर उसे क्रेन के सहारे से बाहर निकाला।