अनोखी शादी जहां मेहमानों को ही करना होगा अपने खाने का भुगतान, दुल्हन ने की ये डिमांड

घर पर जब भी कभी कोई शादी का कार्ड आता हैं तो कई लोगों को खुशी मिलती हैं कि अच्छा खाना खाने को मिलेगा। अब जरा सोचिए कि आपको शादी में शामिल होने के बाद इस खाने के लिए भुगतान करना पड़े तो। जी हां, ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा हैं जहां दुल्हन चाहती है कि उसकी शादी में जो भी मेहमान आएं, वो खुद ही अपने खाने का बिल चुकाएं। दुल्हन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा हैं कि शादी का खर्च दुल्हन की बजट के बाहर है, इसलिए वह चाहती है कि मेहमान उसके रिसेप्शन के लिए भुगतान करें। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स दुल्हन की इस ‘डिमांड’ से काफी हैरान भी हैं और कह रहे हैं कि ऐसा कहां होता है भला।

दुल्हन ने पोस्ट में लिखा है, ‘क्या किसी ने अपने मेहमानों से उनके खाने के लिए भुगतान करने को कहा है? इस समय सब कुछ इतना महंगा है। हम या तो अपनी अक्टूबर में होने वाली शादी को स्थगित करने जा रहे हैं, या फिर मेहमानों को नहीं बुलाएंगे या अपने मेहमानों को गिफ्ट के बदले अपने खाने के बदले भुगतान करने के लिए कह रहे हैं’। दिलचस्प बात ये है कि दुल्हन ने सभी मेहमानों को इनवाइट भी कर दिया है, पर उसे समझ नहीं आ रहा कि वो खर्चे को कैसे मैनेज करेगी। उसने पोस्ट के जरिए लोगों से सुझाव मांगा है कि उसे क्या करना चाहिए। साथ ही उसने ये भी कहा है कि वह काफी उदास और चिंता में है।

अब यूजर्स ने भी इसपर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। कोई कह रहा है कि अगर शादी में कोई गिफ्ट नहीं लाना है तो मैं इसके लिए तैयार हूं, तो कोई कह रहा है कि ‘अगर खाना उचित मूल्य सीमा में है और गिफ्ट्स की अपेक्षा नहीं की जाती है तो यह कोई बेकार सौदा नहीं है। ये मेरे लिए ठीक है’।