फुलटाइम नौकरी छोड़ पार्ट टाइम जॉब करने लगी महिला, कर रही लाखों की कमाई!

हर कोई अपनी नौकरी को लेकर चाहत रखता हैं कि उसे अच्छी सैलेरी मिले और काम में तनाव ना हो। लेकिन कई लोग दिनभर मेहनत के बाद भी अपनी फुलटाइम नौकरी से मिलने वाली सैलेरी से खुश नहीं रहते हैं। ऐसे में जरा सोचिए कि आपको कोई पार्ट टाइम जॉब मिल जाए जिसमें आए अपनी फुलटाइम नौकरी से कई गुना ज्यादा कमा रहे हो तो। ऐसा ही कुछ देखने को मिला हैं इंग्लैंड के West Sussex में रहने वाली अटलांटा मार्टिन के साथ जो फुलटाइम नौकरी छोड़ पार्ट टाइम जॉब करने लगी और अब लाखों में कमा रही हैं।

21 साल की अटलांटा ब्रिटेन के गैटविक हवाई अड्डे पर एक फ्लाइट डिस्पैचर के तौर पर काम करती थी। अपनी इनकम को बढ़ाने के लिए अटलांटा ने पार्सल डिलीवरी का काम शुरू किया। साल 2019 के जुलाई महीने में उन्हें लगा कि वह अपनी फुलटाइम नौकरी से ज्यादा पैसे पार्सल डिलीवरी करके कमा सकती हैं। ऐसे में मार्टिन ने नौकरी छोड़कर डिलीवरी ड्राइवर का काम करना शुरू कर दिया।

अपने इस नए काम से उनकी खुशी और इनकम दिनों दिन बढ़ती जा रही है, वे दिन में 50 डिलीवरी कर देती हैं और उनकी कमाई एक हफ्ते में 1 लाख रुपये तक हो जाती है। फिलहाल मार्टिन Just Eat, Uber Eats, Deliveroo और Beelivery के लिए अपनी पार्सल सर्विस दे रही हैं। एक बच्चे की मां मार्टिन कहती हैं- ‘मैं खुश हूं कि मैंने इस काम को फुल टाइम करने का फैसला किया।’ उनके मुताबिक, ‘यहां आप जितने अधिक घंटे लगाएंगे, उतना अधिक कमाएंगे।’ वह अपने नए करियर से खुश हैं और मार्टिन अब लग्जरी लाइफस्टाइल बिता सकने में सक्षम हैं।