हादसे कहकर नहीं आते और नियत नहीं होते हैं। कभी भी कोई साधारण चीज भी बड़े हादसे का कारण बन सकती हैं। हादसे के बाद केवल करने को अफ़सोस ही रह जाता हैं। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं जिसमें डियोड्रेंट के बोतल की वजह से पूरा घर जलकर राख हो गया। घटना तब घटित हुई जब 13 साल का बच्चा नहाने के बाद डियोड्रेंट लगा रहा था और पास में ही जल रही मोमबत्ती के संपर्क में आने से ब्लास्ट हो गया। इसकी वजह से 20 मंजिला आपर्टमेंट के सबसे ऊंचे तले पर बने उनके फ्लैट में आग लग गई। इस हादसे में 13 साल के एटरिन बेहज़ादी को गंभीर चोट लगी। उसका पूरा हाथ जल गया और उसके पेट पर छाले पड़ गए।
हादसा 15 अक्टूबर को रात के करीब 8 बजे का बताया जा रहा है। इस हादसे में पूरा घर जल गया। साथ ही नीचे रहने वाले परिवार ही आनन-फानन में घर छोड़कर चले गए। घटना की जानकारी मिलते ही 10 फायर इंजन मौके पर पहुंचे। करीब एक घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका।मामले को लेकर एटरिन की मां, 43 साल की सराह ने बताया कि मेरे फ़्लैट में डियोड्रेंट की वजह से आग लग गई। घर की खिड़कियां और कांच के दरवाजे धमाके में टूट गए। साथ ही घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया। हादसे के बाद एटरिन की बहन ने 999 पर कॉल कर मदद मांगी। घटना के समय एटरिन की मां घर पर नहीं थी। एटरिन नहा कर बाहर आया और अपने रूम में जल रहे कैंडल के पास ही खुद पर डियो छिड़कने लगा। इससे जोरदार धमाका हुआ। एटरिन की बहन से समझदारी दिखाते हुए तुरंत इमरजेंसी में कॉल लगाया।