10 साल के बच्चे की इस अनोखी बीमारी से परेशान हैं उसके मां-बाप! कभी नहीं भरता उसका पेट

हर किसी की अपनी डाइट होती हैं जिसके अनुसार वह आहार ग्रहण करता हैं। देखा जाता हैं कि कईयों का शरीर बड़ा होता हैं लेकिन थोडा-सा खाने में ही पेट भर जाता हैं, वहीँ कई लोग ऐसे भी देखने को मिलते हैं जिनका शरीर ऐसा लगता हैं कि ये खाना भी खाते हैं या नहीं लेकिन उनकी डाइट बहुत अच्छी होती हैं। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपको एक ऐसे बच्चे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका पेट कभी नहीं भरता हैं और इसके पीछे का कारण हैं उसकी अनोखी बीमारी जिससे उसके मां-बाप परेशान हो रहे हैं। हम बात कर रहे हैं सिंगापुर में रहने वाले एक 10 साल के बच्चे की जिसका नाम डेविड हैं।

बच्चे की उम्र सिर्फ 10 साल है, लेकिन खाना वो बड़ों जितना खा सकता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उसने थोड़ी देर पहले कितना खाया है, वो हर वक्त खुद को भूखा ही महसूस करता है। डेविड के साथ ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उसे Prader-Willi syndrome नाम की अजीबोगरीब बीमारी है, जो इंसान की भूख संतुष्ट ही नहीं होने देती। एक रिपोर्ट के मुताबिक पेरेंट्स ने उसके लिए एक खास खाने का टाइम टेबल बना रखा है, जिसके मुताबिक उसे खाना दिया जाता है। यहां तक कि घर के किचन में ताला भी लगाया जाता है ताकि वो ज़रूरत से ज्यादा न खाए। ये बीमारी सुनने में जितनी सिंपल लग रही है, उतनी ही मुश्किल हैं इससे जुड़ी हुई चुनौतियां।

देखने में तो 10 साल का डेविड सामान्य बच्चों जैसा ही है, लेकिन उसका पेट कभी नहीं भरता। बेहद रेयर जेनेटिक कंडीशन Prader Willi syndrome की वजह से डेविड खाना तो खाता है, लेकिन उसका पेट कभी भी दिमाग तक ये सिग्नल ही नहीं पहुंचा पाता कि वो संतुष्ट हो गया है। इस डिसऑर्डर की वजह से डेविड का वज़न बेतहाशा बढ़ता जा रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक ये हालत इंसान के जींस में से क्रोमोसोम नंबर 15 गायब होने की वजह से होती है। इस सिंड्रोम के निपटने का कोई इलाज नहीं है, सिर्फ इसे मैनेज किया जा सकता है। Prader Willi syndrome की वजह से डेविड को खाने से रोकने में उसके माता-पिता को खासी दिक्कत होती है।