बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों ने पूरी राजनीतिक तस्वीर बदल दी है। राज्य में सत्तारूढ़ एनडीए ऐतिहासिक बढ़त के साथ आगे बढ़ रहा है। जहां जेडीयू और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर है, वहीं महागठबंधन की उम्मीदों को जनता ने झटका दिया है। आरजेडी को इस बार सीटों के मामले में पिछड़ते हुए देखा गया।
ऐसे में राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव को महत्वपूर्ण चेतावनी दी। उन्होंने कहा, “मैं तेजस्वी यादव से कहना चाहता हूं कि अगर उन्हें अगले 10 या 20 साल में सत्ता में आना है, तो उन्हें अपना रवैया बदलना होगा। अपने व्यवहार और रणनीति में बदलाव लाना होगा। उन्हें जमीनी हकीकत को समझना होगा। SIR कोई मुद्दा नहीं था। बिहार की जनता ने उन्हें नकार दिया है। अब उन्हें जनता का चेहरा नकारा गया समझना चाहिए।”
जनता के प्रति गलत बयानबाजी को लेकर नसीहतकुशवाहा ने आगे कहा, “जनता को भटकाने वाले और गलत बयान देने वाले नेता आरजेडी की ओर से बिहारवासियों को धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं। एक तरफ हमारी सरकार गरीब, किसान और युवाओं के लिए काम कर रही है, और दूसरी तरफ ये लोग निराधार दावे और बयानबाजी करके सत्ता में आना चाहते हैं। यह जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी।”
उन्होंने एनडीए की जीत और जनता के समर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा, “बिहार की महान जनता ने एक बार फिर हमारे प्रयासों को मान्यता दी। चाहे केंद्र की सरकार हो या बिहार में सरकार, प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जनता ने विकास और जनहित के कामों के लिए आशीर्वाद दिया। यह हमारी संयुक्त मेहनत और एनडीए के नेताओं की एकजुटता का परिणाम है।”
वर्तमान रुझान और सीटों की स्थितिनीतीश कुमार नेतृत्व वाली एनडीए ने कुल 197 सीटों पर बढ़त बनाई है। इसमें बीजेपी 90, जेडीयू 80, एलजेपी 20, एचएएम 3 और आरएलएम 4 सीटों पर आगे हैं। विपक्षी गठबंधन में आरजेडी 28, कांग्रेस 4, CPI(ML) 4 और CPI-M 1 सीट पर लीड में हैं। इसके अतिरिक्त बीएसपी 1 और AIMIM 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।