भारतीय टीम के बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान अक्टूबर-नवंबर में यूएई और ओमान में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय भारतीय टीम चुनी है। खास बात ये है कि जहीर ने टीम में मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या और चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को जगह नहीं दी। इसके अलावा श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर भी स्थान नहीं बना पाए। श्रीलंका दौरे पर कप्तान रहे शिखर धवन भी जहीर को प्रभावित नहीं कर पाए।
जहीर ने लोकेश राहुल को धवन पर वरीयता दी है। जहीर ने क्रिकबज से बातचीत में कहा कि मैं राहुल और रोहित शर्मा से ओपनिंग कराऊंगा, फिर विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव उतरेंगे। कोहली ये कह चुके हैं कि वे ओपन करना चाहते हैं, लेकिन मैं फिर भी कहूंगा कि वे तभी ओपनिंग करें जब हार्दिक पांड्या बॉलिंग नहीं कर रहे हों। ऐसे में आप एक अतिरिक्त गेंदबाज के लिए एक बल्लेबाज की कुर्बानी दे सकते हैं।
टीम : रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार
यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या,
रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी,
राहुल चाहर, टी नटराजन/भुवनेश्वर कुमार, वाशिंगटन सुंदर/वरुण चक्रवर्ती।
लक्ष्मण के हिसाब से इंग्लैंड में कोहली-शास्त्री के सामने है ये समस्या
विराट
कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 4 अगस्त से नॉटिंघम
में 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसे लेकर हर कोई उत्साहित है। पूर्व
क्रिकेटर भी तरह-तरह से इसका विश्लेषण कर रहे हैं। पूर्व भारतीय बल्लेबाज
वीवीएस लक्ष्मण के मुताबिक टीम के लिए एक बात परेशानी खड़ी कर सकती है।
लक्ष्मण का मानना है कि कोहली और कोच रवि शास्त्री को बल्लेबाजी की एक सबसे
बड़ी कमजोरी से पार पाना होगा।
लक्ष्मण ने कहा कि टीम इंडिया विदेशी
जमीनों पर अच्छे प्रदर्शन के लिए सिर्फ एक-दो बल्लेबाजों पर निर्भर रही है
और इंग्लैंड जैसी टीम के खिलाफ उनकी घरेलू परिस्थितियों में इस तरह सीरीज
तो क्या मैच जीतना भी आसान नहीं है। स्पोर्ट्स चैनल के कार्यक्रम गेम प्लान
में लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया दौरे को याद करते हुए कहा कि वहां कई नए और
अलग-अलग खिलाड़ियों ने जीत दिलाने में योगदान दिया था। हालांकि, टीम बैटिंग
में अभी भी कुछ ही बल्लेबाजों पर निर्भर है।