WTC Final : हर कोई सोच रहा ड्रॉ के लिए खेलेंगे या देंगे लक्ष्य! शमी ने बताया प्लान

इंग्लैंड के साउथम्पटन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल खेला जा रहा है। मैच में बरसात की बाधा होने के कारण पांच दिन पूरे होने के बाद आज बुधवार को रिजर्व डे का भी इस्तेमाल किया जाएगा। फिलहाल टीम इंडिया बैकफुट पर है। भारत ने पहली पारी में 217 रन बनाए थे। इसके जवाब में कीवी टीम 249 रन बनाने में सफल रही।

मंगलवार को टेस्ट के पांचवें दिन भारत ने स्टंप्स तक दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 64 रन बना लिए थे। अब टीम इंडिया के पास 32 रन की बढ़त है और उसके आठ विकेट बचे हैं। आज बारिश के आसार नहीं है। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों के सामने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों की कड़ी चुनौती रहेगी। हालांकि फैंस के दिमाग में अभी भी यह सवाल कौंध रहा है कि भारत आखिरी दिन ड्रॉ के लिए खेलेगा या न्यूजीलैंड को लक्ष्य देगा।


दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पांचवें दिन की समाप्ति के बाद टीम इंडिया के प्लान का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया 'सेफ्टी फर्स्ट' का नजरिया अपनाएगी। हमने बारिश के कारण बहुत समय खोया है। तो कुल स्कोर पर कोई चर्चा नहीं हुई। हमने अभी दूसरी पारी शुरू की है और हमें रन बनाने की जरूरत है। हमें ज्यादा से ज्यादा रन बनाने होंगे और फिर देखना होगा कि कितना समय बचा है। उसी के हिसाब से निर्णय लेंगे।

इंग्लैंड में फिलहाल जैसी परिस्थितियां हैं, उसमें कुछ भी हो सकता है, लेकिन हमारे दिमाग में यह पहले से योजना नहीं हो सकती है कि हम उन्हें इतने ओवरों में आउट कर देंगे। आपको 10 विकेट लेने और कुछ ठोस योजनाएं बनाने के लिए समय चाहिए। इससे पहले हमें बोर्ड पर पर्याप्त रनों की जरूरत है।


चार विकेट झटकने वाले शमी ने अपनी गेंदबाजी के बारे में कहा कि जाहिर है जब आप टेस्ट खेलते हैं, तो आप पांच दिनों के लिए एक ही योजना पर टिके नहीं रह सकते। आपको फ्लेक्सिबल होना चाहिए और ट्रैक के अनुसार लाइन सेट करनी चाहिए। हमें टाइट लाइन पर गेंदबाजी करनी थी। लगातार दबाव बनाने के कारण हमें विकेट मिले। जब भी मुझे जिम्मेदारी सौंपी गई है, मैंने अपना शत-प्रतिशत दिया है। मैं एक आक्रामक गेंदबाज हूं जो विकेट के लिए जाता है।