Wimbledon : महिला वर्ग की खिताबी भिड़ंत तय, नं.1 एश्ले बार्टी और कैरोलिना प्लिसकोवा में होगी टक्कर

ग्रास कोर्ट पर खेले जाने वाले साल के तीसरे ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट में महिला वर्ग का खिताबी मुकाबला तय हो गया है। शनिवार को होने वाले फाइनल में दुनिया की नं.1 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी की टक्कर वर्ल्ड नं. 13 चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा से होगी। बार्टी के खाते में एक ग्रैंडस्लैम ट्रॉफी है। वे 2019 में फ्रेंच ओपन के विमंस सिंगल्स में चैंपियन रही थीं।

उसके बाद उन्होंने सिर्फ एक बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में सेमीफाइनल खेला था। वे करियर में दूसरी बार किसी ग्रैंडस्लैम का फाइनल खेलेंगी। 25 वर्षीय बार्टी ने पहले सेमीफाइनल में जर्मनी की एंजेलिक कर्बर को 6-3, 7-6 (7-3) से हराया। कर्बर ने यहां 2018 में खिताब जीता था। बार्टी के लिए फाइनल तक पहुंचना आसान नहीं रहा क्योंकि उन्होंने पिछले महीने कूल्हे के चोटिल होने के बाद खेलना बंद कर दिया था।


प्लिसकोवा ने सेमीफाइनल में सबलेंका को दी मात

गुरुवार को ही खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में प्लिसकोवा ने वर्ल्ड नंबर-4 बेलारूस की अरिना सबलेंका को 5-7, 6-4, 6-4 से शिकस्त दी। मुकाबला 1 घंटे और 53 मिनट तक चला। पहला सेट हारने के बाद प्लिसकोवा ने शानदार वापसी की। प्लिसकोवा इससे पहले विंबलडन में कभी क्वार्टर फाइनल तक नहीं पहुंच सकी थीं। वे 9वीं बार टूर्नामेंट में खेल रही हैं। करियर में उन्होंने सिर्फ 2 बार किसी ग्रैंडस्लैम का सेमीफाइनल खेला है। यह उपलब्धि उन्होंने 2017 फ्रेंच ओपन और 2019 ऑस्ट्रेलियन ओपन में हासिल की थी।


आज खेले जाएंगे पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल

विंबलडन में आज शुक्रवार को पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाने हैं। दुनिया के नं. 1 खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक तो कोर्ट पर उतरेंगे ही साथ ही नजर 14वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी पोलैंड के हरकाज पर भी होगी, जिन्होंने क्वार्टर फाइनल में 8 बार के चैंपियन रोजर फेडरर को शिकस्त दी थी। हरकाज का सामना 7वीं सीड इटली के बेरेटिनी से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में जोकोविक की टक्कर 10वीं सीड रूस के डी. शापोवालोव से होगी।