टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) के 12वें दिन हॉकी के बाद कुश्ती में भी मंगलवार की सुबह भारत का दिल टूट गया। सोनम मलिक को पहले ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। फ्रीस्टाइल 62 किलोग्राम वेट कैटेगरी में पहलवान सोनम मलिक पहले राउंड में हार गईं। उन्हें मंगोलियाई पहलवान बोलोरतुया खुरेलखू ने हराया।
19 साल की सोनम मुकाबले की शुरुआत में आगे चल रही थीं, लेकिन बोलोरतुया ने वापसी की और स्कोर को 2-2 से बराबर कर दिया। मंगोलियाई पहलवान को 2 टेक्नीकल पॉइंट्स मिले। आखिरी कुछ सेकंड में पॉइंट अर्जित करने और एक साथ ज्यादा पॉइंट बनाने के आधार पर वह विजयी रहीं।
सोनम मलिक हालांकि अब भी मेडल की रेस में कायम है। अगर मंगोलिया की खुरेलखू फाइनल में पहुंच जाती है तो सोनम मलिक को रेपचेज राउंड खेलने का मौका मिलेगा जिससे वह ब्रॉन्ज मेडल जीत सकते हैं।
हॉकी सेमीफाइनल में भारत के हाथ लगी हारइससे पहले पुरुष हॉकी सेमीफाइनल में बेल्जियम ने भारत को 5-2 से हरा दिया। आखिरी क्वार्टर में बेल्जियम ने 3 गोल दागे और भारत पर क्लियर लीड बना ली। भारत ने पहले क्वार्टर में 2-1 की बढ़त हासिल की थी, जो उन्होंने आखिरी 3 क्वार्टर में गंवा दी। बेल्जियम टीम ने वापसी करते हुए 19वें, 49वें ,53वें और 60वें मिनट में गोल दागकर मैच अपने नाम कर लिया।
भारत की ओर से 2 गोल हरमनप्रीत सिंह और मंदीप सिंह ने दागे। अब टीम इंडिया 5 अगस्त को ब्रॉन्ज मेडल का मैच खेलेगी। इसमें उनका सामना ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में हारने वाली टीम से होगा।